असाधारण अवकाश का प्रोबेशन पर प्रभाव
वित्त (नियम)विभाग,राज.सर.के द्वारा जारी स्पष्टीकरण दि.25.10.19,दि.6. 1.20 व दि.28.1.20 के अनुसार सम्पूर्ण परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण काल में प्रोबेशनर ट्रेनी के द्वारा उपभोग किए गए असाधारण अवकाश का प्रोबेशन पर प्रभाव:-
1-दि.11.6.14 से पूर्व असाधारण अवकाश का प्रोबेशन पर प्रभाव:-
दि.11.6.14 से पूर्व तक सम्पूर्ण परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण काल में 90 दिवस से अधिक अवधि का सक्षम स्तर से स्वीकृत असाधारण अवकाश का उपभोग करने पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण काल प्रथम 90 दिन तक की असाधारण अवकाश की अवधि को छोड़कर उसके बाद की शेष अवधि के असाधारण अवकाश के जितना ही बढेगा।सम्पूर्ण परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण काल में 90 दिन तक का ही असाधारण अवकाश सक्षम स्तर से स्वीकृत होने पर उपभोग करने पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण काल नहीं बढ़ेगा।
2-दि.11.6.14 के पूर्व असाधारण अवकाश का प्रोबेशन पर प्रभाव:-
दि.11.6.14 के पूर्व से लगातार किन्तु दि. 11.6.14 तक या उसके बाद तक जारी रहे व सक्षम स्तर से स्वीकृत असाधारण अवकाश का उपभोग करने पर सम्पूर्ण परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण काल में प्रथम 90 दिन तक के उपभोग किए गए असाधारण अवकाश की अवधि को छोड़कर उसके बाद की शेष असाधारण अवकाश की अवधि के जितना ही परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण काल बढेगा।सम्पूर्ण परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण काल में 90 दिन तक का ही सक्षम स्तर से स्वीकृत असाधारण अवकाश का उपभोग करने पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण काल नहीं बढ़ेगा।
3- दि.11.6.14 से और दि.7.8.19 तक के मध्य असाधारण अवकाश का प्रोबेशन पर प्रभाव:-
दि.11.6.14 से और दि.7.8.19 तक के मध्य में सम्पूर्ण परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण काल में 30 दिन से अधिक अवधि का सक्षम स्तर से स्वीकृत असाधारण अवकाश का उपभोग करने पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण काल प्रथम 30 दिन तक के असाधारण अवकाश की अवधि को छोड़कर उसके बाद की शेष असाधारण अवकाश की अवधि के जितना ही बढेगा।सम्पूर्ण परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण काल में 30 दिन तक का ही सक्षम स्तर से स्वीकृत असाधारण अवकाश का उपभोग करने पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण काल नहीं बढ़ेगा।
4-दिनांक 08.08.2019 के पहले से लगातार 08.08.2019 तक या उसके बाद तक का सक्षम स्तर से स्वीकृत असाधारण अवकाश का उपभोग करने पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण काल प्रथम 30 दिन की असाधारण अवकाश की अवधि को छोड़कर उसके बाद की शेष असाधारण अवकाश की अवधि के जितना ही बढेगा।30 दिन तक का ही सक्षम स्तर से स्वीकृत असाधारण अवकाश का उपभोग करने पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण काल नहीं बढ़ेगा।
5- दिनांक 08.08.2019 और उसके बाद सम्पूर्ण परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण अवधि में 30 दिन से अधिक अवधि का सक्षम स्तर से स्वीकृत असाधारण अवकाश लेने पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण काल सम्पूर्ण असाधारण अवधि जितना ही बढेगा।यदि सम्पूर्ण परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण काल में सक्षम स्तर से 30 दिन या इससे कम अवधि का स्वीकृत असाधारण अवकाश लेता है तो परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण काल नहीं बढ़ेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/Governmentemployeesnews