आयुष नर्सिंग और फार्मेसी में डिप्लोमा (DAN & P) सत्र 2024-25

आयुष नर्सिंग और फार्मेसी में डिप्लोमा (DAN & P) सत्र 2024-25

आयुष नर्सिंग और फार्मेसी में डिप्लोमा (DAN & P) सत्र 2024-25 मे प्रवेश हेतु दिशा निर्देश

  1. उक्त पाठ्यक्रम में प्रशिक्ष्ण की अवधि ढाई वर्ष तथा 6 माह इंटर्नशिप निर्धारित है
    2.प्रवेश 12वी कक्षा में प्राप्तांको की मेरिट के क्रम से किये जायेंगे
    3.प्रशिक्षण हेतु चयन सीटों की उपलब्धता के आधार पर किया जायेगा
    4.अभ्यर्थियों की आयु दिनांक 31.12.2024 तक 17 वर्ष अथवा अधिक होनी चाहिए

आयुष नर्सिंग और फार्मेसी में डिप्लोमा (DAN & P) सत्र 2024-25 प्रवेश पात्रता

  1. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड /केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड /समकक्ष बोर्ड से 10+2 परीक्षा किसी भी विषय में उत्तरीन या तत्सम परीक्षा में उत्तरीन छात्र प्रवेश हेतु पात्र होंगे.
  2. प्रवेश हेतु आरक्षण प्रावधान राज्य सरकार के निर्धारित नियमानुसार होगा,
    आरक्षित वर्ग के छात्र छात्राओं के स्थान रिक्त रह जाने पर सामान्य वर्ग से प्रवेश दिए जा सकेंगे
  3. आयुर्वेद विभाग के परिचारकों ,जिनके लिए राजकीय आयुर्वेद नर्स /कम्पाउंडर प्रशिक्षण केंद्र अजमेर / जोधपुर में 10 सीट 10/10 आरक्षित है. ऐसे अभ्यर्थियों को कॉउंसलिंग के समय सक्षम अधिकारी आयुर्वेदिक विभाग द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा

आयुष नर्सिंग और फार्मेसी में डिप्लोमा (DAN & P) सत्र 2024-25 हेतु आवेदन कैसे करें

निदेशालय आयुर्वेद विभाग राजस्थान / अजमेर की वेबसाइट ayurved.rajasthan.gov.in से प्राप्त आवेदन पत्र भर कर रजिस्ट्रार राजस्थान आयुर्वेद नर्सिंग परिषद, जयपुर/आयुष भवन, कामरा नंबर 314, 315, 305 सेक्टर 26 प्रताप नगर जयपुर को संबोधित दिनांक 10 जून 2024 सायन 5 बजे तक डॉक द्वारा /वक़्तिश प्रस्तुत करना होगा.आवेदन के साथ वांछित प्रमाण पत्रों की छायाप्रति स्वयं द्वारा प्रमाणित आवशयक रूप से संलग्न करनी होगी.

आयुष नर्सिंग और फार्मेसी में डिप्लोमा (DAN & P) सत्र 2024-25 FEES DETAILS:-

आयुष नर्सिंग और फार्मेसी में डिप्लोमा (DAN & P) सत्र 2024-25 आवेदन पत्र PDF

This Post Has 5 Comments

  1. mehal patidar

    counselling kb tk hogi . diploma or bsc ayurvedic ki .??

  2. गायत्री रैदास

    हमें किसी कारण वश काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो पाए तो क्या करे

Leave a Reply