कर्मयोगी रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
कर्मयोगी registration हेतु सरकारी ईमेल संबंधी समस्या का समाधान एवं सटीक जानकारी
दोस्तों,
जैसा कि आप सबको विदित है कि कर्मयोगी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना है। इसके लिए आप कर्मयोगी पोर्टल के साइन अप पेज पर जाएं
जिसका लिंक ये है:- https://portal.igotkarmayogi.gov.in/public/signup
उसके बाद नाम भरने और ग्रुप भरने के ऑप्शन हैं।
ग्रुप जो कि A B C D है और A व्याख्याता एवं उच्च स्तर के लिए। B अधीनस्थ कर्मचारियों, C मंत्रालयिक कर्मचारियों एवं D चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए है।
उसके बाद बड़ी समस्या है जो कि सरकारी ईमेल भरना है। हमारा ईमेल जीमेल, yahoo मेल आदि यहां काम नहीं देगा।
सरकारी ईमेल एक rajasthan.gov.in डोमेन से बनाया जा सकता है उसके लिए sso पर जाकर एक ऐप पर आवेदन करना है लेकिन वहां एक फॉर्म submit करना है और जिस पर HOD के साइन सील होंगे। अभी छुट्टियों में इस कागज पर प्रिंसिपल या peeo के हस्ताक्षर करवाना परेशानी का काम है। और इस नई ईमेल आईडी बनाने की जरूरत नहीं
एक और I’d है जो कि बनी बनाई है उसका उपयोग करके कर्मयोगी पर रजिस्टर/लॉगिन किया जा सकता है।
उसके उपयोगी के लिए नीचे लिखी जानकारी का उपयोग करें। पोस्ट थोड़ी लंबी है लेकिन काम इसी तरीके से होगा।
सबसे पहले SSO ID पर G2G एप देखें। यहांRAJMAIL नाम से ऐप मिलेगा। यहां हमारी बनी बनाई सरकारी ईमेल id उपलब्ध है जो कि राजमेल पर बाईं तरफ दिख जायेगी और जीमेल की तरह यहां इनबॉक्स भी दिखेगा।
लेकिन एक दो दिन से ये sso पर राजमेल app चल नहीं रहा है। उसका समाधान ये है कि play स्टोर से राजमेल एप्प डाउनलोड कर लीजिए। यहां हमारी बनी बनाई I’d जो कि हमारी कर्मचारी id ही है जो rjjp या rjal आदि से जो होती है बस उसके आगे के 4 अक्षर छोटी एबीसीडी है और बाकी के गणित वाले अंक और फिर अंत में @ rajasthan.in
उदाहरण के लिए rjjp209507033999@rajasthan.in
Play Store से राजमेल डाउनलोड करके अपनी इस सरकारी मेल I’d से लॉगिन करना है पासवर्ड हमारा sso I’d वाला पासवर्ड ही है।
अब जैसे हम जीमेल चलाते है ऐसे ही राजमेल चलेगा लेकिन ये सरकारी ईमेल है
अब हम वापस कर्मयोगी पोर्टल पर जाएंगे। और वहां अपनी सरकारी ईमेल id डालेंगे
जैसे ही हम सरकारी ईमेल I’d डालेंगे, हमसे कहा जाएगा कि ये रजिस्टर्ड नहीं है। क्योंकि कर्मयोगी सेंटर का पोर्टल है इसलिए हमें अपनी सरकारी ईमेल I’d रजिस्टर करवानी होगी
उसका तरीका ये है कि जहां हम ईमेल डाल रहे हैं इसके नीचे मिलेगा request for help
उसको क्लिक करने पर हमें मिलेगा शीर्षक request to add domain
वहां हमें सरकारी ईमेल I’d डालनी है, और उसके नीचे sent otp वाला बटन दबाना है
फिर हमें rajmail app खोलना है और वहां ओटीपी मिलने पर यहां request वाले पेज पर भर देना है
यहां रिक्वेस्ट वाले पेज पर नाम भी भरना है और मोबाइल नम्बर पर भी ओटीपी वाला प्रोसेस करना है और यहां एक ऑप्शन मिलेगा डोमेन, वहां हमें भरना हुआ @ rajasthan.in
नीचे मिलेगा add details वहां लिखना है please register this domain
सबकुछ भरके टिक ✅ लगाकर submit कर देना है
फिर हमारी I’d register हो जायेगी।
रजिस्टर होने में 4, 5 घंटे लग सकते है
एक और बात ये कि राजमेल एप्प बहुत धीरे काम करता है इसलिए उसे ऊपर से खींचकर बार रिफ्रेश करते रहें
4, 5 घंटे बाद फिर से कर्मयोगी पोर्टल के शुरू वाले साइन अप पेज पर जाए और अपनी सरकारी ईमेल डालें, मोबाइल डालें OTP आएगा, ओटीपी दो जगह से वेरीफाई करना है, राजमेल से भी और मोबाइल से भी
और फिर कर्मयोगी पर रजिस्टर हो जायेगा।
एक बार रजिस्टर हो जाने पर कर्मयोगी पोर्टल लॉगिन करके उपयोग करके देखें।
सूचना उपयोगी लगे और काम बन जाए तो शेयर जरूर करें
धन्यवाद
………
✍️ एक जीता-जागता इनसान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/sarkariresult2024net
Karmyogi registration
Amazing! This blog looks exactly like my old one! It’s on a
totally different topic but it has pretty much the same layout
and design. Excellent choice of colors!