कृषि संकाय के अंतर्गत अध्ययनरत स्कूली छात्राओं के बालिका प्रोत्साहन राशि के आवेदन कैसे करे?
प्रश्न:-कृषि संकाय के अंतर्गत अध्ययनरत स्कूली छात्राओं के बालिका प्रोत्साहन राशि के आवेदन कैसे करे?
उत्तर:- कृषि विषय लेकर सीनियर सेकेंडरी(10+2) में अध्ययनरत बालिकाओं को कक्षा 11 व 12 में प्रतिवर्ष ₹15000 प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है।
.प्रोत्साहन राशि का भुगतान केवल राजस्थान की मूल निवासी छात्राओं को ही देय है।
. गत वर्ष में अनुत्तीर्ण / श्रेणी सुधार हेतु पुनः उसी कक्षा में प्रवेश लेने वाली छात्राओ को प्रोत्साहन राशि देय नहीं है।
. सत्र के मध्य में विद्यालय छोड़कर जाने वाली छात्राओं को भी प्रोत्साहन राशि देय नहीं है।
. प्रोत्साहन राशि का आवेदन करने के लिए छात्रा की SSO-ID होना आवश्यक है।
कृषि संकाय के अंतर्गत अध्ययनरत स्कूली छात्राओं के बालिका प्रोत्साहन राशि के आवेदन कैसे करे?
.राज किसान साथी पोर्टल (https://rajkisan.rajasthan.gov.in) पर छात्रा की SSO ID के माध्यम से लॉगइन कर Enter your janaadar no. मे जनाधार नम्बर टाइप करे तथा Select one member from list से पात्र बालिका का नाम चुने।
जनाधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त 6 digit otp को वेरीफाई करें।
. select user type मे citizen का चुनाव कर proceed करे।
. अब स्क्रीन पर छात्रा की Personal details व Bank detail प्रदर्शित होगी, नीचे verify your mobile no. which is linked with your aadar id पर click कर अपना आधार मे पंजीकृत मोबाइल नम्बर दर्ज कर Verify करे।
.ऊपर बायें कोने मे three dots पर click कर “click here for applying” को चुने।
फिर Agriculture subsidy Service का चुनाव करे।
फिर Subsidy on incentive to girls को चुने।
फिर incentive to girls instructions को पढ़कर RIGHT मार्क कर NEXT को दबाए।
.अब स्क्रीन पर छात्रा का आवेदन प्रदर्शित होगा। जिसमें
(A) Current educational details को भरे।
(B) Upload required documents मे गत वर्ष की अंकतालिका व मूल निवास प्रमाण पत्र की SCAN COPY (Size 1-2MB & jpg/jpeg/pdf/png format) अपलोड करे।
.रेडियो बटन को RIGHT मार्क कर फार्म को SUBMIT कर VERIFY करे।
.अंत मे Transaction receipt print करे।
.आवेदन फार्म की हार्ड कॉपी मय दस्तावेज विद्यालय मे जमा करवाये।
एडमिन पैनल
पेमेनेजर इन्फो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/Governmentemployeesnews