क्या एक साल में 30 से ज्यादा PL/उपार्जित अवकाश जुड़ सकते हैं?
क्या एक साल में 40 PL/उपार्जित अवकाश जुड़ सकते हैं?
प्रश्न:-किसी कार्मिक के खाते में एक वर्ष में अधिकतम कितने उपार्जित अवकाश जोड़े जा सकते हैं ?
जैसे कोई मंत्रालयिक कर्मचारी को वर्ष में 30 पी एल देय होती है। उसको कार्यग्रहण के बदले 10 पी एल स्वीकृत करने पर एक वर्ष में 40 पी एल हो जाती है। क्या यह नियमानुसार सही है ?
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
उत्तर:- राजस्थान सेवा नियमो के अनुसार किसी भी कार्मिक के एक कलेंडर वर्ष में 30 दिन से अधिक उपार्जित अवकाश उसके अवकाश खाते में नही जोड़ी जा सकती है।
नोट-:- कार्यग्रहणकाल नियम 1981 के अनुसार प्रशासनिक/राज्य हित मे स्थानांतरण होने पर कार्यग्रहणकाल का उपभोग नही करने पर योगकाल के रूप में उपार्जित अवकाश अतिरिक्त जोड़ी जाती है। उनका प्रतिवर्ष देय होने वाली अधिकतम सीमा से कोई संबंध नही है।
(लेकिन अवकाश कालीन कार्मिक की 300 तथा गैर अवकाश कालीन कालीन कार्मिक की 300+15 की अधिकतम सीमा लागू होगी)
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/sarkariresult2024net