क्या 1 जुलाई को अवकाश पर हो तो इंक्रीमेंट प्रभावित होता है?
प्रश्न:-क्या 1जुलाई को यदि पितृत्व अवकाश पर हो तो इंक्रीमेंट प्रभावित होता है ?
और यदि इंक्रीमेंट प्राप्त कर लिया हो तो क्या होगा ?
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
उत्तर👉एक जुलाई को कोई कार्मिक CL के अलावा किसी अन्य अवकाश पर रहता है तो नियमित वेतनवृद्धि 01 जुलाई को ही लगती है परन्तु उसका आर्थिक लाभ अवकाश से पुनः कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से देय होता है।
ऐसे मामलों में किसी ने आर्थिक लाभ 1 जुलाई से आहरित कर लिया है तो उससे अंतर राशि की वसूली होगी।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/sarkariresult2024net