गार्गी मंच
गार्गी एक ऐसा मंच है जो राजकीय विद्यालयों में गठित है, जिसमे कक्षा 9 से 12 के विधार्थी शामिल हैं। इस मंच के माध्यम से विधार्थी अपनी पढाई के साथ साथ अपने जीवन में आने वाली समस्या के समाधान पर खुल कर विचार विमर्श कर सकते हैं। अपनी बात खुल कर कह सकते हैं, अपने अध्यापको की मदद से जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।
यह मंच समस्त उच्च माध्यमिक विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को सशक्त करने एवम जेंडर समानता बढ़ाने के लिए पूरे राज्य में संचालित है।
माध्यमिक स्तर पर गार्गी वह छात्र छात्रा है जो अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने हेतु प्रयासरत है। ये सभी समस्या समाधान हेतु प्रयासरत है, और किसी से बात कर समाधान प्राप्त करने में संकोच नहीं करते। ये सामाजिक कुप्रथा, अंधविश्वास एवम सामाजिक बुराईयो का विरोध करते हैं साथ ही विद्यालय, परिवार एवम समाज में अपना गरिमा पूर्ण स्थान बनाते हैं।
गार्गी मंच के उद्देश्य

गार्गी मंच का गठन
कक्षा 9 से 12 में अध्यनरत समस्त छात्र/छात्रा गार्गी मंच के सदस्य होंगे। गार्गी मंच का संचालन 17418 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होगा। गतिविधियों के संचालन एवम फेसिलिटेशन हेतु प्रत्येक कक्षा से 3 बालिका, 2 बालक प्रेरको का चयन किया जायेगा। जो अपनी कक्षा में फेसिलेशन का कार्य करेंगे।
कक्षा 8 से 3 बलिकाओ को भी मंच में सम्मिलित किया जा सकता है पर यह आवश्यक नहीं है।
प्रेरको का गठन निम्नानुसार किया जायेगा

गठन हेतु समान्य निर्देश

गार्गी मंच के कार्य
