ज्ञान संकल्प पोर्टल पर पीईईओ/यूसीईईओ विद्यालय द्वारा अधीनस्थ समस्त विद्यालयों की UC वेरीफाई करने की प्रक्रिया
उत्तर :- पीईईओ/यूसीईओ विद्यालय द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी विद्यालयों (यथा प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, महात्मा गांधी) सभी की UC पीईईओ/यूसीईओ द्वारा ही सत्यापित करनी है जबकि पीईईओ/यूसीईओ कार्यालय की UC संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा सत्यापित की जाएगी। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए पीईईओ/यूसीईओ कार्यालय को निम्न स्टेप का उपयोग करना होगा…
(1) सबसे पहले शाला दर्पण पर लॉगिन करें ।
(2) सिलेक्ट रोल में से पीईईओ/यूसीईओ रोल का चयन करें ।
(3) विद्यालय टैब पर क्लिक करें तत्पश्चात ज्ञान संकल्प टैब का चयन करें ।
(4) अब आपके सामने उपलब्ध ऑप्शंस में से ज्ञान संकल्प पोर्टल उपयोगिता प्रमाण पत्र सत्यापित करें का चयन करें।
(5) आप स्क्रीन पर उपलब्ध ऑप्शंस में से जिस वर्ष की UC आपको सत्यापित करनी है, उस वर्ष का चयन करें।
(6) अगले कॉलम में वेरीफाई पेंडिंग और ऑल में से पेंडिंग का चयन करें और तीसरे कॉलम में संबंधित विद्यालय जिसकी UC वेरीफाई करनी है उसका चयन करें
(7) अब आपके सामने उस विद्यालय की UC अगर अपलोड है तो प्रदर्शित होगी, जिसमें प्रिंट एंड व्यू ऑप्शन से आप अपलोड की गई UC को देखकर अंतिम कॉलम एक्शन से वेरीफाई और रिजेक्ट का चयन करते हुए कार्य को पूर्ण करें।
विशेष नोट
(1) सभी विद्यालयों को 2017-18 अथवा विद्यालय खुलने का वर्ष (जो भी बाद में हो) से UC अपलोड करनी होगी ,चाहे उसे वित्त वर्ष में विद्यालय को शून्य रुपए ही प्राप्त हुए हो।
(2) UC ऑनलाइन जनरेट की हुई ही अपलोड होगी। मैन्युअल बनाई हुई या अन्य प्रकार का कोई सर्टिफिकेट अपलोड नहीं होगा। कोई भी बिल वाउचर साथ में अपलोड नहीं होगा ।
(3) UC में खर्च की गई राशि को दर्शाने के लिए संबंधित विद्यालय के ज्ञान संकल्प पोर्टल ऑप्शन का चयन करते हुए ज्ञान संकल्प द्वारा प्राप्त राशि का स्कूल खर्च जोड़ें कॉलम का चयन कर खर्च दिखाएं।
(4) अगर आपने कोई भी खर्च नहीं दिखाया है , तो आपको प्राप्त राशि अगले वित्त वर्ष में कैरी फॉरवर्ड हो जाएगी।
पवन नेहरा
अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जाटूवास एवं ज्ञान संकल्प KRP ब्लाक राजगढ़ (चूरु)
एडमिन पैनल
पे मैनेजर इन्फो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/Governmentemployeesnews