डाक टिकट बिल PAYMANAGER
डाक टिकट बिल कैसे बनेंगे ?
प्रश्न – मुझे 5000 रुपये के डाक टिकट खरीदने है। बिल कैसे बनेंगे ?
उत्तर- इसके लिए आपको मात्र तीन कॉलम की पूर्ति करके चैक द्वारा भुगतान प्राप्त करने के लिए FVC मास्टर तैयार करना होगा।
FVC मास्टर में आपको Name में GPO POSTMASTER करना है। ID/SI/GPF में SERVICEPOSTSTAMP करना है और MOBILE NO. में 9549800111 करना है।
MASTER तैयार करने के बाद BILL NO. ALLOCATION> AUTHORIZATION> REASON FOR OFFLINE PAYMENT में OPTION का चयन करें।
Reason में service postage stamp(2) पर क्लिक करे फिर other info में service postage stamp for Govt use लिखकर submit करे।
उसके बाद FVC process में जाकर समस्त कॉलम की पूर्ति करते हुए Non-reimburse ment करके GPO के नाम से सर्च करे।
नाम सर्च होने के बाद आप ऐड पर जाए और amount में आप जितने रुपये के पोस्टेज खरीद रहे है उतने रुपये अंकित करके सबमिट कर दे।
फिर other bill report में जाकर इनर चेक करे कि बिल सही है या नही। सही होने पर ddo और ट्रेजरी फारवर्ड करे और other bill report में जाकर Advice inner और outer report का प्रिंट कर ले।
PAYMANAGER LINK:-https://paymanager.rajasthan.gov.in/
🏵पेमेनेजर इन्फो ग्रुप🏵
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/sarkariresult2024net