निलंबन काल का वेतन का निर्धारण कैसे होता है ?राजस्थान
प्रश्न:- निलंबन काल का वेतन का क्या नियम है ? कितना प्रतिशत वेतन बनता है ? Basic, DA,HRA क्या होगा ? कृपया पूरा प्रोसेस बताइए।।
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
उत्तर:-उत्तर :- ‘रा.से.नि. 53(2) के अनुसार अपेक्षित किसी अन्य नियोजन, व्यापार, व्यवसाय अथवा धन्धे में लगा हुआ नहीं होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर नियम 53(1) के अनुसार निलम्बन काल मे 6 महीने तक बेसिक का 50% और उसके बाद 75% निर्वाह भत्ता मिलता है। इसमें मकान किराया भत्ता जिस मुख्यालय पर लगाया गया है उस स्थान पर देय दर अनुसार मिलता है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/sarkariresult2024net