नो बैग डे नवीनतम निर्देश राजस्थान
‼️शिविरा पंचांग 2024-25‼️
नो बैग डे नवीनतम निर्देश शिविरा पंचांग 2024-25:-
कार्यालय-निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान बीकानेर के आदेश क्रमांक शिविरा-माध्य/मा-स/22418/ शिविरा पंचांग / 2024-25-18074 दिनांक:- 28/07/2024 — विषयः- प्रसंगः- शिविरा पंचांग वर्ष 2024-2025 शासन का पत्र कमांक F.33 (1) EDu-1/2023-07401 dt 09.07.24
“No Bag Day” से संबंधित नवीनतम निर्देश
नो बैग डे नवीनतम निर्देश

नो बैग डे नवीनतम निर्देश 1.“No Bag Day” का उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास एवं अन्तर्निहित क्षमताओं को पहचान कर अध्ययन अध्यापन के पारम्परिक तरीकों से इत्तर सहगामी क्रियाओं के माध्यम से सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को आनन्ददायी बनाना है। “No Bag Day” माह के प्रत्येक द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को मनाया जाना है। उक्त संबंध में विस्तृत निर्देश पृथक से जारी किये जायेंगें।
नो बैग डे नवीनतम निर्देश 2. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत आवंटित टास्क संख्या 147 की कियान्चिति के कम मे “No Bag Day” पर प्रत्येक पीईईओ / यूसीईईओ परिक्षेत्र में स्थानीय स्तर पर अपने क्षेत्र विशेष में दक्षता रखने वाले व्यक्तियों को विद्यालय से जोडकर विद्यार्थियों को उनके अनुभव का लाभ दिये जाने हेतु “No Bag Day” दिवस पर 1 घण्टे का सामूहिक सत्र आयोजित किया जाना है, इस हेतु निम्नांकित दिशा निर्देशों के अनुरूप क्षेत्र विशेष में अनुभव रखने वाले स्थानीय स्तर पर विविध क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तियों की पहचान की जाए एवं सूची बनाकर पीईईओ / यूसीईईओ द्वारा सत्र भर का कार्यक्रम निश्चित किया जावे।
(i) स्थानीय स्तर के लोक / शिल्प कलाकार जैसे बढई, लौहार, रंगरेज, कलाकार आदि कृषि कार्य से जुडे हुए व्यक्तियों को Master Instructor के रूप में आमंत्रित किया जावे।
(ii) व्यापारी अथवा क्षेत्र विशेष के प्रतिभा संपन्न सेवानिवृत व्यक्तियों को आमंत्रित किया जावे।
(iii) बच्चों के नैतिक विकास के लिये क्षेत्र में स्थानीय क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर किसी समाज सेवक, विचारक अथवा उपदेशक के साथ-साथ किसी प्रेरणादायी व्यक्त्ति जैसे प्रशासनिक अधिकारी, डिफेन्स के अधिकारी अथवा बैंक, डाकघर, अस्पताल आदि के अधिकारियों व कार्मिकों, ग्राम सेवक, पटवारी एवं सरपंच आदि को आमंत्रित किया जावे।
(iv) Master Instructor द्वारा उनके संबंधित विभाग/कार्यक्षेत्र की जानकारी से बच्चों को लाभान्वित किया जाए एवं उनके कार्यों के संबंध में प्रयुक्त औजार एवं प्रकिया की भी सामान्य जानकारी दी जा सकती है।
(v) स्थानीय स्तर पर व्यावहारिक ज्ञान रखने वाले उक्त व्यक्तियों को स्व प्रेरणा के आधार पर विद्यालय से संबद्ध किया जाना है। इस हेतु इन्हे किसी मानदेय अथवा राशि का भुगतान नही किया जाना है।
(vi) विद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पर्व वार्षिकोत्सव के दौरान के दौरान Master Instructor को इनकी सेवाओ के लिये सम्मानित किया जावे।
(vii) पीईईओ स्तर पर सत्र भर के लिये स्थानीय व्यक्तियों की सूची बनाकर कार्यकम निश्चित किया जावे।
नो बैग डे नवीनतम निर्देश 3. “No Bag Day” के साथ किशोरी सशक्तीकरण की गतिविधियां (मीना राजू मंच एवं गार्गी मंच का संचालन) (कक्षा 6 से 12 के समस्त नामांकित विद्यार्थी)
नो बैग डे नवीनतम निर्देश 4. विद्यालय में स्वच्छता को बढावा देने हेतु एवं विद्यार्थियों में स्वच्छता का भाव लाने के उददेश्य से कक्षा 7 एवं उसके उपर की कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा प्रत्येक दूसरे नो बैग डे के दिन लगाये गये पौधों की सार – संभाल करेंगें।
नो बैग डे नवीनतम निर्देश 5. यह दिवस विद्यालय के कार्य दिवसों में गिना जाएगा जाएगा। लेकिन विषयवार कालांश निर्धारण अलग अलग जारी किया।
नो बैग डे नवीनतम निर्देश 6. 15 अगस्त, 26 जनवरी व 2 अक्टूबर के अतिरिक्त शिविरा पंचांग में दर्शाए गए/मनाए जाने वाले समस्त उत्सव जयन्तियां सम्मिलित है। शिविरा पंचांग में सम्मिलित अग्रांकित गतिविधियों/कार्यक्रमों/ क्रियाकलापों के आयोजन “No Bag Day” हेतु निर्धारित समय सारिणी में से 40 मिनट का समय निकालकर विद्यालय संचालन के अंतिम समय में आयोजित किए जाएंगे। 15 अगस्त, 26 जनवरी तथा 02 अक्टूबर के उत्सव पूर्व की भांति उसी दिन को ही मनाए जाएंगे।
नो बैग डे नवीनतम निर्देश 7. सम्पूर्ण सप्ताह (सोमवार से रविवार) के दौरान पड़ने वाले उत्सवों/जयंतियों का विधिवत आयोजन प्रार्थना सभा व प्रथम कालांश में ही किया जावे। सप्ताह में अन्य कोई बडा कार्यकम आयोजित किया जाना हो तो आगामी ‘बस्ता मुक्त दिवस” (द्वितीय व चतुर्थ शनिवार) को समारोहपूर्वक किया जाए, जिसके लिए रूप रेखा का निर्माण एवं पूर्व तैयारी सम्बन्धित शिक्षकों एवं आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले विद्यार्थियों द्वारा उक्त शनिवार से पूर्व की जाए।
नो बैग डे नवीनतम निर्देश 8. बस्ता मुक्त दिवस मनाए जाने के कारण समस्त बाल सभाएं, मासिक स्टाफ बैठक, अभिभावक शिक्षक बैठक (PTM), SDMC/SMC की कार्यकारिणी समिति की मासिक बैठक (वर्तमान में प्रतिमाह अमावस्या को आयोज्य), मीना-राजू/गार्गी मंच की बैठक इत्यादि कार्यक्रम भी “बस्ता मुक्त दिवस’ (द्वितीय व चतुर्थ शनिवार) के अवसर पर आयोजित किया जाए। माह के अंतिम शनिवार को उत्सव / जयन्ती / बाल सभा आयोजित करने के उपरान्त समस्त राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा 40 मिनट स्वैच्छिक श्रमदान किया जाएगा।
नो बैग डे नवीनतम निर्देश 9. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर तथा राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (RSCERT), उदयपुर तथा विभिन्न अभिकरणों इत्यादि एवं विभाग द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियो में सृजनात्मक कौशल विकास तथा वैज्ञानिक अभिवृत्ति एवं अभिरूचि विकास के उद्देश्य से आयोजित की जाने वाली समस्त प्रतियोगिताएं विद्यालय स्तर पर शनिवार को ही आयोजित करवाई जाएं।
नो बैग डे नवीनतम निर्देश 10. “बस्ता मुक्त दिवस’ (द्वितीय व चतुर्थ शनिवार) के अवसर पर आयोजित होने वाले उत्सवों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सहशैक्षिक गतिविधियों यथा खेलकूद, वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण, निबन्ध-लेखन इत्यादि के आयोजन पर विशेष ध्यान दिया जाए।
नो बैग डे नवीनतम निर्देश 11. प्रतिमाह एक बाल सभा में गांधीजी द्वारा प्रतिपादित ‘बुनियादी शिक्षा की अवधारणा’ का ज्ञान विद्यार्थियों को देते हुए पारम्परिक घरेलू कुटीर उद्योग का व्यावहारिक प्रदर्शन करवाया जावे, जैसे मिट्टी के बर्तन या खिलौने बनाना, तकली कातना, चरखे का उपयोग इत्यादि। इस हेतु विद्यालय के आस-पास से आर्टिजन को विद्यालय में आमंत्रित किया जाकर प्रत्यक्ष प्रदर्शन करने का प्रयास किया जाए।
नो बैग डे नवीनतम निर्देश 12. विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को सहशैक्षिक गतिविधियों में सम्मिलित किया जाए। 13. समग्र शिक्षा अन्तर्गत संचालित निम्नांकित दूरगामी और नियमित गतिविधियों (शनिवारीय / गैर शनिवारीय) का संचालन शिविरा के पृष्ठ 10 व 11 पर दी गई सारणी अनुसार किया जावे।
धन्यवाद।
#भाग चन्द स्वामी”रसाल”
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/sarkariresult2024net