प्रथम वेतन बिल में GPA/GIS( समूह दुर्घटना बीमा) की कटौती की जानकारी देवे।राजस्थान राज्य कर्मचारियों हेतु आवश्यक जानकारी
प्रश्न : प्रथम वेतन बिल में GPA/GIS( समूह दुर्घटना बीमा) की कटौती की जानकारी देवे।
1.5 लाख का समूह दुर्घटना बीमा निशुल्क है कोई कटौती नही होगी। यह निशुल्क दुर्घटना बिना मुख्य मंत्री चिरंजीवी योजना के तहत कवर होगा इस हेतु Sso id से मुख्यमन्त्री चिरंजीवी योजना में नॉमिनी ऐड करे यदि क्लेम की स्थिति बनती है तो इसी साइट से क्लेंम ऑन लाइन करना होगा।
2.700/1400/2100 रु प्रीमियम पर 10 ,20 ,30 लाख का दुर्घटना बीमा कवर होता है।
(जिनकी प्रथम नियुक्ति 01/05/2024 के बाद कि है उनके GIS की कटौती प्रोरेटा के अनुसार की जाती है)
3.जिनकी नियुक्ति 01/05/2024 के बाद हुई है एवम कार्मिक 700/1400/2100 रु का प्रीमियम जमा करवा कर 10/20/30 लाख के दुर्घटना बीमा का लाभ लेना चाहता है तो उसे Sso Id से 700/1400/2100 रु प्रीमियम का GPA प्रस्ताव ऑन लाइन सबमिट करना अनिवार्य है एवम Sso Id से ही उक्त प्रीमियम राशि का चालान भी जनरेट कर भरना होगा तथा प्रथम बिल के साथ GPA प्रस्ताव एवम चालान की कॉपी अपलोड करनी है।
नव नियुक्त कार्मिक के प्रथम वेतन से group insurance की कटौती आवश्यक है या नहीं
आवश्यक है।
अप्रैल के बिल से GPA/GIS की राशि काटे यदि अप्रैल का वेतन बाद में बनता है तो gis का sso id से चालान बना कर प्रीमियम जमा करावे।
एडमिन पैनल
31 मई के बाद GIS कटौती चालान से जमा होगी और उक्त चालान में GIS का बजट मद 8011-00-107-01-00 अंकित करे।
ई -ग्रास पर GIS PREMIUM का चालान काटते वक्त अवधि मई से अप्रैल होगी या फिर अप्रैल से मार्च होगी।
GIS कटौती 01.05.2020 से 30.04.2021 तक कि अवधि के लिए काटी जाती है। अतः उक्त तिथि का चयन करें।
दिलीप कुमार
एडमिन पैनल
पे मैनेजर इन्फो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/Governmentemployeesnews