प्रथम वेतन वृद्धि
राजकीय सेवा में पूर्व से ही कार्यरत कार्मिक के राजकीय सेवा में परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में कार्यग्रहण करने के उपरांत परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण अवधि में पूर्व पद के वेतन आहरण का विकल्प चयन करने एवम 2 वर्ष पश्चात नियमित वेतन की स्वीकृति तिथि 1जुलाई से 30 जून के मध्य होने की स्थिति में उसकी प्रथम वेतन वृद्धि तिथि क्या होगी?*
*उत्तर*:- *वित्त विभाग की अधिसूचना क्रमांक: No. F. 1S(1)FD/Rules/2017 Part-II दिनांक: 26/07/2023,* *(प्रभावी दिनांक:**01.04.2023) राजस्थान सिविल सेवा(पुनरीक्षित वेतनमान)नियम, 2017 के नियम 13 में संशोधन कर यह प्रावधान किया है कि जिन कार्मिकों का परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण अवधि 30 जून से 30 दिसंबर (दोनों दिवस सम्मिलित करते हुए) पूरी हो रही है,उन्हें प्रथम वेतनवृद्धि आगामी 1 जनवरी को देय होगी तथा ऐसे कार्मिक जिन्होंने वर्तमान पद की परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण अवधि में पूर्व पद का वेतन आहरण का विकल्प प्रस्तुत करने के कारण गत जुलाई 2023 को वार्षिक वेतन स्वीकृत की गई है और वर्तमान पद पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने के उपरांत उसका वेतन पद के लेवल के प्रथम सेल(न्यूनतम वेतन) पर स्थिर किया जाता है, उसे आगामी 1 जनवरी को वेतनवृद्धि स्वीकृत की जाएगी*
*ऐसे कार्मिक जिनका वेतन पद के लेवल के प्रथम सेल के स्थान पर आगामी किसी भी सेल में स्थिर किया जाता है अथवा कार्मिक उच्च वेतनमान से निम्न वेतनमान में चयनित होता है, ऐसी स्थिति में नवीन पद की वेतन वृद्धि आगामी 1 जुलाई को ही देय होगी।*
*धीरज परिहार*
*सहायक लेखाधिकारी ग्रेड-Ist*