प्रोबेशन पूरा होने पर स्थायीकरण के लिए आवेदन कैसे करें?
शाला दर्पण से स्थाई करण हेतु आवेदन
प्रश्न – मेरा प्रोबेशन 30 अगस्त 2024 में पूरा हो रहा है। मुझे स्थायीकरण से सम्बन्धित जानकारी विस्तार से उपलब्ध करवाए।प्रोबेशन पूरा होने पर स्थायीकरण के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर – शिक्षा विभाग बीकानेर राजस्थान के आदेशानुसार वर्तमान में सभी पदों के लिए स्थायीकरण का आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किया जाता है। दो वर्ष पूर्ण होने के बाद कार्मिक को स्वयं के स्टाफ विंडो से आवेदन ऑनलाइन करना होता है।
स्थायीकरण अनुमोदन सक्षम अधिकारी
. LDC, तृतीय श्रेणी अध्यापक – DEO जिला स्तर
.वरिष्ठ अध्यापक – Joint Director संभाग स्तर
.व्याख्याता – Director राज्य स्तर ( बीकानेर)
स्थायीकरण संबंधित कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट:-
.कार्मिक के 2 वर्ष में 30 आकस्मिक अवकाश से अधिक अवकाशो का उपभोग नहीं होना चाहिए।
. 30 दिन तक के असाधारण अवकाश के उपभोग पर probation आगे नहीं बढ़ेगा, परंतु 30 दिन से एक दिन भी अधिक होने पर संपूर्ण अवैतनिक अवकाश के बराबर प्रोबेशन /स्थायीकरण आगे बढ़ जाएगा।
. कार्मिक की जॉइनिंग अगर मध्याह्न पश्चात है तो जोइनिंग की डेट से Next Date में स्थायीकरण होगा।
स्थायीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज
:-
. PEEO/ प्रिंसिपल द्वारा सत्यापित forwording Latter
. प्रोबेशनरी ऑनलाइन आवेदन पत्र
. सेवा संतुष्टि प्रमाण पत्र।
. नियोक्ता अधिकारी द्वारा जारी अप्वाइंटमेंट लेटर
. शाला दर्पण द्वारा जारी जॉइनिंग लेटर
. आकस्मिक अवकाश का दिनांक वार विवरण पत्र
. अन्य अवकाश अगर उपभोग किए हैं तो PEEO द्वारा प्रमाणित पत्र।
. 2 वर्ष का बोर्ड परीक्षा परिणाम पत्रक।
Note- अगर आप का प्रोबेशन काल में विद्यालय चेंज हुआ है या रिशफल हुआ है तो पूर्व स्कूल के संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित सेवा संतुष्टि प्रमाण पत्र आवश्यक है।
प्रोबेशन पूरा होने पर स्थायीकरण के लिए आवेदन कैसे करें?
. सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करते हुए साइट ओपन करें।
https://rajshaladarpan.nic.in/SD2/Home/Staff/Stafflogin.aspx
. साइट ओपन होते ही अपनी स्टाफ विंडो की 7 अंको वाली ID भरे।
. नीचे पासवर्ड भरे।
. कैप्चा भर के सबमिट करें।
. सबमिट करते ही स्टाफ विंडो की मेन साइड ओपन होगी।
. लेफ्ट साइड 3dot दिखाई देंगे उस पर क्लिक करें।
.क्लिक करते HOME , SMIlE, प्रोफ़ाइल Apply आदि के ऑप्शन दिखाई देंगे।
.इनके नीचे FORM का ऑप्शन है वहां स्टेप बाय स्टेप क्लिक करे।
Form – Application for Department Service – FORMS – Confirmation form।
.फॉर्म ओपन होते ही एक एक डिटेल को चेक कर भरे।
. अवकाश विवरण ओर दो वर्ष के रिजल्ट को फील करे।
नोट- 1- आकस्मिक अवकाश के अलावा और कोई अवकाश आपने लिया है तो उसकी pdf अपलोड करें।
2- अगर फॉर्म आदेश क्रमांक ,कार्य ग्रहण समय , स्कूल विवरण आदि में कोई कमी या डाटा गलत हो तो शाला दर्पण पर प्रपत्र 10 अपडेट करे।
.फॉर्म को भरने के बाद नीचे SAVE के बटन पर क्लिक करे।
. SAVE करने के बाद प्रिंट लेवे ओर पूरा डाटा सही तरह से चेक करें।
. डाटा सही होने पर फॉर्म को लॉक / फाइनल सबमिट करें।
. लॉक करने के बाद फॉर्म का प्रिंट निकाले।
. प्रिंट फॉर्म पर अपने हस्ताक्षर कर फाइल में फोरवर्डिंग लेटर के नीचे लगाये।
. उक्त भी DOCUMENTS की पीडीएफ बनाकर DDO को भेजे।
. फॉर्म सबमिट करते फॉर्म DDO लेवल शाला दर्पण पर फॉरवर्ड हो जायेगा।
DDO स्तर का कार्य
.निम्न लिंक पर क्लिक करें , ID पासवर्ड ओर कैप्चा भर के शाला दर्पण ओपन करे.
https://rajshaladarpan.nic.in/SD4/Home/Public2/OfficeLoginNew.aspx
. कार्मिक के द्वारा सबमिट करने के बाद फॉर्म staff ऑप्शन -फॉर्म अप्रूवल में ओपन होगा
. फॉर्म को ओपन करें। डाटा चेक करें।
. डाटा सही होने पर कार्मिक के द्वारा भेजी गई समस्त DOCUMENTS की पीडीएफ अपलोड करें।
. फॉर्म को OTP से सबमिट करते हुए कन्फर्म करें।
. कन्फर्म फॉर्म अनुमोदन अधिकारी के पास फॉरवर्ड हो जाएगा।
ध्यान रहे – DDO से स्तर से फॉर्म सबमिट होते ही एक प्रिंट आएगा।
फॉर्म प्रिंट करें। उसमे सेवा सन्तुष्टि का प्रमाण पत्र संलग्न हैं उस पर सील साइन करें।
. साइन करने के बाद फॉर्म को कार्मिक की फाइल में FORWARDING LETTER के नीचे लगाए।
. उक्त सभी DOCUMENTS की दो फाइल बनाये।
. एक फाइल को अनुमोदन अधिकारी के पास प्रेषित करे दूसरी फाइल को DDO कार्यालय में रखे।
*उक्त सभी प्रकिया करने के बाद आपका
र्म सक्षम अनुमोदन अधिकारी से अप्रूवल होते ही आपके स्थायीकरण आदेश जारी हो जाएंगे।*
नोट- आप अपने फॉर्म को अपने स्टाफ विंडो / शाला दर्पण पर treck करके की उसकी स्थिति को देख सकते है।
फॉर्म अप्रूवल होते ही Treck में स्थायीकरण आदेश की अपलोड फाइल दिखाई देगी।
. स्थायीकरण आदेश को प्रिंट करें DDO महोदय से अपनी सेवा पुस्तिका में इसकी एंट्री करवाए।
. कार्मिक खुद अपने लेवल से / DDO लेवल से पेमेनेजर / SSO लॉगिन/ शाला दर्पण पर अपना प्रोबेशनरी डाटा चेंज करवावें।
ध्यान रहे
स्थायीकरण आदेश ओर वेतन नियमितीकरण आदेश दोनों अलग अलग होते है।
वेतन नियमितीकरण आदेश जारी होने के बाद ही कार्मिक को स्थायी सेलेरी , महँगाई भत्ता , मकान किराया आदि का भुगतान किया जाता है।
Note- (1) वर्तमान में स्थाईकरण आदेश नियुक्ति अधिकारी द्वारा एवं वेतन नियमितीकरण आदेश सम्बंधित पीईईओ/कार्यालय अध्यक्ष द्वारा किया जाता है।
(2) कार्मिक को अपनी सेवा के 2 वर्ष पूर्ण होने की तिथि के एक माह के भीतर स्थायीकरण आदेशों का इंतज़ार किये बिना नियंत्रण अधिकारी को मकान किराया भत्ते हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत कर देवे,अन्यथा आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि से मकान किराया भत्ता देय होगा
एडमिन पैनल
पे मैनेजर इन्फो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/Governmentemployeesnews