मार्च का वेतन IFMS 3.0
मार्च 2024 के बिल
*मार्च 2024 का वेतन नए वित्तीय वर्ष 2024-25 में एक अप्रैल या उसके बाद ऑटो प्रोसेस होंगे*
*मार्च 2024 के बिल ऑटो प्रोसेस होने से पहले निम्न अपडेट IFMS 3.0 पर कर देवे ।*
1■ सभी कार्मिको की SI ,GPF& RGHS की कटौती निर्धारित स्लैब के अनुसार चेक कर लेवे एवम कोई सुधार हो तो उसे अपडेट कर देवे
। 2■ जिन कार्मिको ने अपनी इच्छा से SI की कटौती स्लैब से एक स्टेप या दो स्टेप अधिक कटौती बढ़ाने के लिए अधिक घोषणा पत्र sso id से ऑन लाइन सबमिट कर दिया है तो उनके घोषणा पत्र के अनुसार IFMS 3.0 पर SI की कटौती को एडिट कर देवे।
3■ स्थाईकरण के बाद जिनके पहली बार SI की कटौती मार्च 24 से हो रही है तो कार्मिक द्वारा Sso id से प्रथम घोषणा पत्र सबमिट करवावे एवम तदनुसार IFMS 3.0 पर SI की कटौती ऐड करे।
4■ जिनकी पहली बार SI की कटौती हो रही है वह पहले ddo लॉगिन से Sipf पोर्टल पर प्रोफाइल को अपडेट करावे तथा स्किम में SI के अस्थाई पॉलिसी न 032023 एडिट करे एवम नॉमिनी डिटेल्स अपडेट कर शेयर प्रतिशत भी निर्धारित कर देवे।
5■ फिर कार्मिक के पर्सनल IFMS 3.0 लॉगिन से SI अस्थाई नम्बर 032023 की रिक्वेस्ट जनरेट करे एवम अपलोड फ़ाइल में प्रथम घोषणा पत्र अपलोड कर देवे ।Ddo से वह रिक्वेस्ट Hod को फॉरवर्ड होगी एवं Hod से approved होने के बाद IFMS 3.0 पर अस्थाई SI नम्बर अपडेट हो जायेगे।
6■ एक अप्रैल या उसके बाद जब मार्च का वेतन के बिल ऑटो प्रोसेस हो जाये तो उसे अच्छी तरह से चेक कर लेवे एवं absentees के साथ साथ प्रथम/ अधिक घोषणा पत्र की एक पीडीएफ बना कर बिल में अपलोड कर देवे।
7■ जिनके 2 वर्ष का प्रोबेशन पूरा हो गया है एवम किसी कारण से स्थाईकरण आदेश जारी नही हुए उनके स्थाईकरण आदेश जारी होने के बाद एरियर से SI की प्रथम कटौती मार्च महीने से ही करे एवम उस समय ही प्रथम घोषणा पत्र भरे ।
*नोट -(1) 01/04/2024 को जिन कार्मिकों की आयु 55 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है उनके SI की कटौती में कोई वृद्धि नही होगी उनकी पुरानी कटौती यथावत रहेगी।*
*(2) किसी कार्मिक की SI कटौती भूल से डिलीट कर दी गई है एवम वह वापस ऐड नही हो रही है तो ट्रेजरी से सम्पर्क कर SI की कटौती ऐड करवावे।*
*(3) जिनकी पहली बार SI कटौती हो रही है वह कार्मिक भी चाहे तो स्लैब से एक स्टेज या दो स्टेज आगे की कटौती करवा सकते है एवम उसके अनुसार ही प्रथम घोषणा पत्र में प्रीमियम की राशि सलेक्ट कर सबमिट करें।*
*(4)मार्च का वेतन बिल ऑटो प्रोसेस होने से पहले सभी कार्मिको की वित्तीय वर्ष 2024 -25 के अनुसार जो आयकर की कटौती की जानी है वह चेक कर लेवे एवम आवश्यकता अनुसार आयकर कटौतियों को अपडेट कर देवे।*
*एडमिन पैनल*
*पे मैनेजर इन्फो*
क्या मार्च महीने के वेतन बिल ट्रेजरी फॉरवर्ड कर सकते हैं या 1 April के बाद करे
1 अप्रैल को ही होगा अभी हो भी नहीं रहा
IFMS LINK :-https://ifms.rajasthan.gov.in/ifmssso/
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/sarkariresult2024net