रविवार को रिटायर कैसे करें?
प्रश्न:-(44) एक कार्मिक 31 मई 2020 को रिटायर हो रहा है उस दिन रविवार है।
क्या कार्मिक को 31मई को ही शाला दर्पण से कार्यमुक्त किया जाएगा और उसके अंतिम साइन कब तक होंगे ?
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
उत्तर:- कार्मिक को 31 मई 2020 को अवकाश होने पर भी मध्याह्न पश्चात अनिवार्य रूप से कार्यमुक्त करना होगा। उस दिन कर्मचारी को उपस्थिति होने के लिए बाध्य नही किया जा सकता है परन्तु कर्मचारी स्वयं उपस्थित हो जाए और उसके 31मई 2020 को उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर करवा दिए जावे तो भी कोई परेशानी नही है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/sarkariresult2024net