GPA/GIS सबका काटना आवश्यक है क्या?राजस्थान राज्य कर्मचारियों हेतु आवश्यक जानकारी
इस बार नहीं।
जो कार्मिक जितनी राशि का विकल्प (GPA प्रपोजल फॉर्म) देता है, तदनुसार ही उसकी GIS प्रीमियम राशि माह अप्रैल के वेतन बिल से काटनी है। प्रीमियम विकल्प इस प्रकार हैं –
0 रु. – 5 लाख का बीमा (चिरंजीवी योजना वाला),
700 रु. – 10 लाख का बीमा,
1400 रु. – 20 लाख का बीमा,
2100 रु. – 30 लाख का बीमा।
इस बार सरकार द्वारा कोई राशि वहन नहीं की जाएगी।
नवीनतम आदेशानुसार।
GPA प्रस्ताव सीधे SIPF OFFICE FORWARD hoga या ddo से फॉरवर्ड करना पड़ेगा?
OTP बेस है
सीधे sipf फारवर्ड होगा।
अप्रैल वेतन बिलों के साथ GPA/GIS प्रस्ताव की कॉपी अपलोड करनी है या एक इस आशय का प्रमाण पत्र अपलोड कर दिया जाए
Gpa की पीडीएफ बिल के साथ अपलोड़ करनी है ।
फिर हार्ड कॉपी कार्यालय प्रति में भी सुरक्षित रखे यदि कोई क्लेंम की स्थिति बनती है उस समय जरूरत पड़ेगी।
सामूहिक दुर्घटना बीमा (GIS/GPA) की राशि किसी कर्मचारी की व्यक्तिगत चालान के द्वारा कैसे जमा करवाई जा सकती है ।? कृपया प्रोसेस बताने का कष्ट करें।
SSO ID SE GPA/GIS CHALLAN
LOGIN SSO ID https://sso.rajasthan.gov.in/signin
SIPF(NEW)
OTP PROCESS
GPA
GPA PROPOSAL
DEPOSIT
FILL GPA DEDUCTION
TRANSACTION TYPE- ONLINE(क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड ,NET BANKING)
. OFFLINE – BANK BRANCH
TOTAL AMOUNT
CITY
PINCODE
REMARKS – (अप्रैल में GIS/GPA की कटौती और एम्पलाई का नाम)
SAVE
चालान जेनरेट
इसका प्रिंट निकाल के हम अपने DDO को सबमिट कर देंगे ताकि वो रिकॉर्ड में मेंटेन कर सके
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/Governmentemployeesnews