रूपांतरित अवकाश प्रार्थना पत्र
साधारण भाषा में रूपांतरित अवकाश(COMMUTED LEAVE) को मेडिकल ML/चिकित्स्कीय अवकाश बोला जाता है.
नियम 93(2)(i) के अंतर्गत स्थायी सेवा के राज्य कर्मचारी को देय अर्ध-वेतन अवकाशों की आधी संख्या तक रूपान्तरित अवकाश(COMMUTED LEAVE) स्वीकृत किया जा सकता है जो उसकी स्वयं की बीमारी के आधार पर देय होगा.इस निमित्त उसे किसी प्राधिकृत चिकित्सक से चिकित्सा प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करना होगा .
रूपान्तरित अवकाश(COMMUTED LEAVE) निम्न नियमों के अनुसार स्वीकृत होगा :-
A.जब रूपान्तरित अवकाश स्वीकृत किया जायेगा तो उसकी एवज में दुगुनी संख्या में अर्द्ध वेतन अवकाश लेखे से कम कर दिए जावें.
B.अवकाश मंजूर करने वाला अधिकारी संतुष्ट हो की अवकाशो की समाप्ति पर राज्य कर्मचारी के सेवा में लोटने की पूर्ण सम्भावना है.
रूपांतरित अवकाश प्रार्थना पत्र
सेवा में
श्रीमान कार्यालय अध्यक्ष
नाम कार्यालय
विषय – रूपांतरित अवकाश के क्रम में
आदरणीय महोदय,
उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि स्वास्थय खराब होने के कारण मैं दिनांक ……. से ……. तक कार्यालय में उपस्थित होने में असमर्थ हूँ. कृपया मेरा ……दिवस का रूपांतरित अवकाश स्वीकृत करने की कृपा करें.
आपकी महती कृपा होगी
धन्यवाद
संलग्न: ………… …………………………………………………… ……. प्रार्थी…………………
निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र ……. ……………………………. . पद……………………
ऑनलाइन आवेदन की प्रति . . . ……………………………………….कार्यालय नाम………
डॉ द्वारा जारी रोग्य प्रमाण पत्र
रूपांतरित अवकाश प्रार्थना पत्र PDF
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/Governmentemployeesnews