वर्दी बिल PROCESS

वर्दी बिल PROCESS PAYMANAGER

  1. आपके कार्यालय में कार्यरत सहायक कर्मचारी का वेतन जिस हेड से उठता है उस हेड में बजट है या नही वह चेक करे।
  2. वर्दी भत्ता का ऑब्जेक्ट हेड 37 होता है उसी में बजट होने पर बिल बनावे।
  3. आपके कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी यदि महिला कर्मचारी है तो उनको वर्दी भत्ता -1950/- वितीय वर्ष (एक वितीय वर्ष में एक बार ही )के अनुसार मिलेगा तथा यदि पुरुष कर्मचारी है तो उनको वर्दी भत्ता 1650/- प्रति वर्ष के अनुसार मिलेगा।
  4. वर्दी भत्ता हेतु संस्था प्रधान के कार्यालय से वर्दी के भुगतान हेतु कार्यालय आदेश व FVC (व्वय बिल GA108 भरा जाएगा ) निकाले। यह आदेश वर्दी बिल के साथ उपकोष कार्यालय मैं जाएगा।

Leave a Reply