विद्यालय में SUPW मद
विद्यालय में SUPW के मद से क्या-क्या कार्य किए जा सकते हैं ?
उत्तर – SUPW में विद्यार्थियों के माध्यम से
> पेन्ट, रंग रोगन, नारे लेखन हेतु रंग, ब्रश इत्यादि
>औजार खरीद जैसे फावड़ा, खुरपी, पराती, कुदाली, कुल्हाड़ी , गैंती, स्क्रेटर, कुश, टूल किट, फर्स्ट एड बॉक्स इत्यादि
>बीज, पौधे , खड्डे , खाद, दवाई, ट्री गार्ड, गार्डन की फेंसिग, रस्सी इत्यादि
> सामग्री निर्माण के लिए कच्ची सामग्री (चाॅक, डस्टर, साबुन आदि बनाने के लिए) एवं प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु मेहंदी, रंगोली हेतु गुलाल, चूना, इत्यादि
>पुरस्कार वितरण हेतु बैनर, प्रमाण पत्र, ईनाम, फोटोग्राफी, फाइल इत्यादि की खरीद की जा सकती है
इसके अतिरिक्त अन्य समाज उपयोगी उत्पादक कार्य में आवश्यकतानुसार काम आने वाली सामग्री सामान्य वित्त एवं लेखा नियम की पालना करते हुए खरीदी जा सकती ह l
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/Governmentemployeesnews