वेतन व्यवस्था वाले कार्मिकों का वेतन अन्य जगह से आहरित हो रहा है उनके वेतनवृद्धि के आदेश कौन जारी करेंगे ?
उत्तर:- वेतन व्यवस्था वाले कार्मिको की सेवा पुस्तिका मूल पद स्थान पर रहती है अतः मूल पदस्थान वाले कार्यालय अध्यक्ष ही उनके वेतनवृद्धि आदेश जारी करेंगे एवम उसकी प्रति जहाँ से वेतन आहरित हो रहा है वहाँ भेजे।
प्रश्न 2▪महिला कार्मिक प्रसूति अवकाश पर है तो उनके इंक्रीमेंट कब लगेगा?
उत्तर:- एक जुलाई 24 को कोई कार्मिक CL के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के अवकाश पर है तो उनके वार्षिक वेतनवृद्धि एक जुलाई को ही स्वीकृत होगी परन्तु वेतनवृद्धि का आर्थिक लाभ नियमानुसार अवकाश से पुनः ड्यूटी जॉइन करने की तिथि से देय होगा ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/sarkariresult2024net