शालादर्पण पर एसएमसी /एसडीएमसी सदस्यों की एन्ट्री कैसे करें?
शालादर्पण पर एसएमसी /एसडीएमसी सदस्यों (सत्र 2024-25) की एन्ट्री कैसे करें??
सर्वप्रथम आप इस लिंक पर क्लिक करके शालादर्पण स्कूल लॉगिन कीजिए
https://rajshaladarpan.nic.in/SD2/Home/Public2/OfficeLoginNew.aspx
अब आप विद्यालय टैब पर क्लिक कीजिए।
यहाँ आपको COMMUNITY ENGAGEMENT ( सामुदायिक सहभागिता) मॉड्यूल पर क्लिक करना है।
अब आपको “एसएमसी/ एसडीएमसी का विवरण-बैठक और पीटीए बैठक की जानकारी” पर क्लिक करना है।
अब आप प्रथम भाग में- सेशन 2024-25 व विद्यालय विकास समितियों के गठन की स्थिति में ड्राप डाउन मेन्यू से उचित ऑप्शन(केवल एसएमसी/ केवल एसडीएमसी/एसएमसी व एसडीएमसी दोनों गठित है )का चयन करें।
तत्पश्चात् सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए।
द्वितीय भाग में एसएमसी / एसडीएमसी से संबंधित पूर्व में दर्ज जानकारी प्रदर्शित होगी।
अब आप SAVE AND NEXT पर क्लिक कीजिए।
यहाँ आपके द्वारा ड्राप डाउन मेन्यू में चुने गए ऑप्शन के अनुसार एस एम सी या एस डी एम सी या दोनों के विवरण हेतु फेस ऑपन होगा।
सर्वप्रथम आप कार्यकारिणी के गठन की दिनांक व नीचे सदस्यों का विवरण ( पद/नाम/जाति/लिंग/मोबाइल) जानकारी दर्ज कर सेव बटन पर क्लिक करें।
दूसरे भाग में एसडीएमसी सदस्यों का विवरण(पद/नाम/जाति/लिंग/मोबाइल) दर्ज करें (जिन विद्यालयों में गठित है।)
SAVE DETAILS पर क्लिक कीजिए।
NEXT पर क्लिक कीजिए।
अगले भाग में आपको सत्र 2024-25 में समय समय पर आयोजित होनी वाली एस एम सी/एसडीएमसी/ PTA बैठकों का विवरण दर्ज करना है।
नोट – चूंकि वर्तमान में सत्र 2023-24 का एसडीएमसी/एसएमसी सदस्यों का विवरण
फीडिंग किया है यदि आपके एसएमसी /एसडीएमसी सदस्यों एवं गठन दिनांक में बदलाव नहीं है तो सर्वप्रथम आप प्रिन्ट ले लीजिए।
यदि आप सत्र 2024-25 में एसएमसी/एसडीएमसी सदस्यों का विवरण दर्ज नहीं करते है तो प्रतिमाह आयोजित होने वाली समितियों की बैठक का विवरण ऑनलाइन अपडेट नहीं कर पाएगें।
ब्लॉक रैकिंग में एसएमसी/एसडीएमसी बैठक विवरण दर्ज करने पय ब्लॉक को 5 पॉइन्ट देय है।
यदि आपके विद्यालय के एसएमसी/एसडीएमसी गठन नियमानुसार नहीं है तो आगामी अमावस को बैठक आयोजित कर नियमानुसार कार्यकारिणी का गठन कर शालादर्पण पर अपडेट कराए।
धन्यवाद
भाग चन्द स्वामी “रसाल”
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/Governmentemployeesnews