शाला दर्पण पर विभागीय जांच मॉड्यूल में प्रविष्टि
कार्यालय के शाला दर्पण लोगिन पे एडमिन मेनू टैब में स्टाफ डिपार्टमेंट इन्क्वारी पर क्लिक करें

प्रदर्शित हो रहे ऑप्शन में से एम्प्लोयी ID या अन्य ऑप्शन से कार्मिक को सर्च करें

प्रदर्शित हो रहे कार्मिक के नाम के आगे सेलेक्ट पर क्लिक करें

कार्मिक विवरण को जाँच कर डिपार्टमेंट इन्क्वारी स्टेटस के ड्राप डाउन का चयन कर INITIATE करें

प्रपत्र के अनुसार सभी विवरण भरकर सेव करें.

शाला दर्पण पर विभागीय जांच मॉड्यूल में प्रविष्टि : – द्वितीय चरण
एडमिन मेनू के स्टाफ डिपार्टमेंटल इन्क्वारी एक्शन पर क्लिक करें. प्रदर्शित हो रही सूचि में से सम्बन्धित कार्मिक का चयन करें.

डिपार्टमेंटल इन्क्वारी स्टेटस के ड्राप डाउन का चयन कर जो भी कार्यवाही की जानी हो उस ऑप्शन का चयन करें.

कार्मिक विवरण को जांच कर प्रदर्शित हो रही सभी प्रविष्टियों के ड्राप डाउन का चयन कर सेव करें

समेकित सूचना हेतु M S EXCEL डाउनलोड भी की जा सकती है.

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/Governmentemployeesnews