संविदा कर्मियों की एनपीएस कटौती
संविदा कर्मियों के वेतन से कौन सी कटौती करनी है?
1- संविदा कर्मियों की एनपीएस कटौती वेतन से नहीं करनी है
कृपया add deduction कर दिया तो हटाये
पहले Sipf nps खाता खुलवाते थे तो सीधा वेतन से उस account में जमा होता था
अब संविदा वाले को खुद अपना nps खाता SBI में खुलवाना है और
प्रतिमाह 10% EMPLOYEE +10% GOVT का मिलाकर संविदा कार्मिक अपने NPS खाते में अग्रिम जमा कराकर (आवश्यक रूप से 15 से 20 तारीख तक) रसीद देगा तभी उसका GOVT NPS का पुनर्भुगतान pripaymanager पर other allowance add कर के वेतन के साथ करना है
2- संविदा कार्मिक 500 तक का दुर्घटना बीमा पॉलिसी खरीदेगा और रसीद प्रस्तुत करने पर पुनर्भुगतान होगा
3- संविदा कार्मिक 1500 रुपये तक की हेल्थ पॉलिसी मेडिक्लेम खरीदेगा तो रसीद प्रस्तुत करने पर रुपए 1500 का वार्षिक प्रीमियम का पुनर्भुगतान किया जाएगा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/Governmentemployeesnews