सर्विस बुक में गलत जन्म दिनांक कैसे ठीक करवा सकते है? राजस्थान राज्य कर्मचारी हेतु उपयोगी जानकारी
प्रश्न:-मेरी सर्विस बुक में जन्म दिनांक गलत लिखी है वो कैसे ठीक करवा सकते है ? क्या PEEO महोदय कर सकते है और पदस्थापन आदेश में भी गलत है?
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
उत्तर:-(1) वित्त विभाग के आदेश क्रमांक-F1(2)FD/Rules/04/(RSR)Dt 30/04/2007 के अनुसार 01/01/1979 के पश्चात सेवा पुस्तिका में जन्मतिथि परिवर्तन वित्त विभाग की पूर्वनुमति से ही होगा।
(2) नियुक्ति आदेश में जन्मतिथि में सुधार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति आदेश जारी करने वाले अधिकारी से सुधार करवाया जा सकता है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
सर्विस बुक में जन्म दिनांक संशोधन हेतु वित्त विभाग का आदेश PDF
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/sarkariresult2024net
Pingback: नई सर्विस बुक बनवाने की क्या प्रक्रिया होंगी?