सेवानिवृत होने वाले कार्मिक के लिए वेतन से रेगुलर कटौती कब बन्द कर देना चाहिए राजस्थान राज्य कर्मचारियों हेतु महत्वपूर्ण जानकारी सरकार
रोजाना एक सवाल
सेवानिवृत होने वाले कार्मिक के लिए वेतन से रेगुलर कटौती कब बन्द कर देना चाहिए
👇👇👇👇👇👇👇🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
राज्य बीमा
सेवानिवृत्ति माह से पूर्व आने वाले मार्च से पहले तीन महीने पूर्व बन्द करे। एवम क्लेम सब्मिट करे।
ताकि क्लेम अप्रेल माह में ही मिल जाये।
सामान्य प्रावधायी निधि
सेवानिवृत्ति माह सहित अंतिम तीन माह में कटौती नही करनी। ताकि क्लेम सेवानिवृतिहोते ही मिल जाये।
आरपीएमएफ
सेवानिवृत्ति के अंतिम माह तक कटौती होती है इसका कोई क्लेम नही मिलता।
क्लेम समय पर मिल जाये इसके लिए कटौती बंद करते ही आवश्यक दस्तावेज के साथ फाइनल क्लेम sso id से ऑनलाइन सबमिट करे एवम Ddo उसे ऑनलाइन Gpf आफिस के लिए फोरवर्ड करेंगे ।।
-एडमिन पैनल
🏵️पे मैनेजर इन्फो ग्रुप🏵️
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/sarkariresult2024net