स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम (विद्या प्रवेश) 2024-25 राजस्थान
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम (विद्या प्रवेश) हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये हैं. भारत सरकार की एक पहल निपुण भारत राष्ट्रीय मिशन के आवश्यक घटकों में से एक है.यह कार्यक्रम कक्षा 1 में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों जिनके पास पूर्व प्राथमिक शिक्षा का अनुभव हो या नही हो,के सीखने की प्रक्रिया को सहज तथा विद्यार्थियो के शाला के प्रवेश में सहयोगी रहेगा.
स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम (विद्या प्रवेश) क्या है?
स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम (विद्या प्रवेश) 2024-25 कक्षा 1 में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए 3 माह/12 सप्ताह का खेल व् गतिविधि आधारित तैयारी कार्यक्रम है.जो NEP 2020 के अंतर्गत निपुण भारत की सिफारिशों के अनुसार विकसित किया गया है. बच्चों की स्कूल शिक्षा में सहजता को विकसित करने के दृष्टिकोण से औपचारिक शिक्षा में प्रवेश पूर्व बच्चों के लिए मनोरंजक एवं प्रेरक वातावरण का सृजन करना है.इस कार्यक्रम के पाठ्य क्रम में बच्चों के लिए अक्षर,रंग, आकार और संख्या सीखने के लिए रोचक गतिविधियाँ तैयार की गयी है.जिससे नौनिहालों की पढ़ाई के प्रति रूचि बढ़ने की सकारात्मक पहल की जा सके.
स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम (विद्या प्रवेश) के उद्देश्य
1.नवप्रवेशित विद्यार्थियों को विद्यालय के वातावरण के अनुकूल बनाना
2.प्री स्कूल के स्तर पे बच्चो के वयवधान रहित शिक्षण को सुनिश्चित करना
3.खेल खेल के माध्यम से भयमुक्त आनंददायी प्रेरक वातावरण तैयार करना
4.FLN के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु आधार तैयार करना
5.औपचारिक शिक्षा में गुणवत्ता वृद्धि हेतु आधार तैयार करना
6.पारिवारिक शिक्षा एवं औपचारिक शिक्षा में समन्वय स्थापित करना
7.विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को औपचारिक शिक्षा की मुख्यधारा में सम्मलित करना
8.खेल विधि के माध्यम से पठन लेखन भाषा संख्या ज्ञान की समझ विकसित करना
9.बच्चों के नामांकन में अभिवृद्धि करना
स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम (विद्या प्रवेश) कार्यक्रम समयावधि 2024-25
स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम (विद्या प्रवेश) 2024-25 कक्षा 1 में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए 3 माह/12 सप्ताह
प्रत्येक सप्ताह में 5 दिन
प्रतिदिन 4 घंटे
शनिवार पुनरावर्ती दिवस
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/Governmentemployeesnews