विधवा / परित्यक्ता कोटे से नियुक्ति प्राप्त करने के उपरांत पुनर्विवाह
विधवा कोटे मे नौकरी लगने के बाद क्या शादी की जा सकती है क्या?
* विधवा / परित्यक्ता कोटे से नियुक्ति प्राप्त करने के उपरांत पुनर्विवाह के संबंध में क्या नियम हैं ?*
* प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर के पत्र क्रमांक शिविर/संस्था/प्राशि/ दिनांक 29 सितंबर 2005 के अनुसार विधवा एवं परित्यक्ता महिला की नियुक्ति के उपरांत जब चाहे पुनर्विवाह कर सकती हैं इसके लिए कोई भी बंधन एवं शर्त नहीं है यदि इस संबंध में कोई भी बंधन एवं शर्त दी गई हो तो उसे विलोपित किया जाएगा*
* संलग्न आदेश* *नोट : सरकारी कर्मचारियों के नाम परिवर्तन की प्रक्रिया वित्त विभाग के ज्ञापन क्रमांक एफ. 1(12)एफडी(ईआर)/67 दिनांक 10.04.1967 द्वारा निर्धारित की गई है।महिला कर्मचारी के उपनाम में परिवर्तन यथा वृद्धि करना हटाना के लिए नियुक्ति प्राधिकारी को औपचारिक अनुरोध पति का मृत्यु प्रमाण पत्र पुनर्विवाह प्रमाण पत्र शपथ पत्र के आधार पर कर किया जा सकता है इसके लिए किसी गैजेट नोटिफिकेशन की आवश्यकता नहीं है।*