INSUFFICIENT BALANCE SNA
INSUFFICIENT BALANCE SMS SNA
INSUFFICIENT BALANCE ERROR SNA
प्रश्न:- सर मेरे विद्यालय को SNA भुगतान हेतु CBEO ऑफिस द्वारा किशोरी उत्सव की वित्तीय स्वीकृत प्रदान की गई है। लेकिन जब कंपोनेंट Add करते है तब insufficient Balance का sms आता है क्या करे?
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
उत्तर : सबसे पहले तो यह देखना होगा कि CBEO ऑफिस द्वारा कई बार आदेश तो जारी कर देते है, लेकिन SNA पोर्टल पर राशि आवंटित नहीं करते है, तो पहले यह चेक करना होगा की राशि SNA पोर्टल पर आवंटित है या नहीं।
चेक करने की प्रक्रिया⏬⏬
Sanchalan.rajasthan.gon.in साइड login करे
Login के बाद रिपोर्ट पर जाए
⏬
एजेंसी रिपोर्ट
⏬
IA/VENDER रिपोर्ट पर क्लिक करे
⏬
Fund Allocation And Expenditure Report पर क्लिक कर के अवधि भरे।
(01.04.2023 से आज तक) show pdf करे, रिपोर्ट आयेगी।
रिपोर्ट में आपको आज तक आवंटित राशि , खर्च राशि , ब्लॉक राशि ,
आ जायेगी।
अब रिपोर्ट में पता करे की आपको राशि आवंटित है या नहीं अगर इस रिपोर्ट में नही है तो आप CBEO कार्यालय को सूचित कर के राशि SNA पोर्टल पर आवंटित करावे।
नोट – इस रिपोर्ट में कंपोनेंट वार राशि आयेगी जो आपको कंपोनेंट पहचाने में भी सहायता होगी
नरेंद्र सिंह सालासर
वरिष्ठ सहायक MGGS सालासर
🌹Pm info एडमिन पैनल🌹