SNA पोर्टल पर बिल PAYMENT नहीं हो तब
SNA पोर्टल पर बिल बनने के पश्चात भी यदि संबंधित के बैंक खाते में क्रेडिट नहीं हो हो तब क्या करें?
SNA बिल के पैसे संबंधित के अकाउंट में जमा नहीं हुए
SNA पोर्टल पर बिल बनने के पश्चात भी यदि संबंधित के बैंक खाते में क्रेडिट नहीं होता है
तो निम्नलिखित प्रक्रिया के द्वारा संबंधित मेल आईडी पर मेल करें
ताकि बिल भुगतान होकर एक्सपेंडिचर में प्रदर्शित हो सके
इस मेल आईडी पर मेल करें :-snasikshaparishadrj@gmail.com
साथ ही निम्नांकित दस्तावेज भी संलग्न करें:-
1️⃣Bill report
2️⃣Firm bank statement
3️⃣Bill status Report (जो की रात्रि 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक डाउनलोड की जा सकती है)
4️⃣एसएनए खाते की यूनिक कोड (RJJP…..)
विषय में यह डालकर भेजें:-
ECS DONE ,NOT CREDITED
या
Mark Bill as R/N
🔴 बिल स्टेटस रिपोर्ट निम्नानुसार डाउनलोड की जा सकती है🔴
REPORTS TAB➡️Bill Status ➡️Bill Status Report
31 मार्च के पश्चात किसी भी फर्म को बिल पेमेंट संभव नहीं हो सकेगा
आज्ञा से
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा जयपुर