शाला दर्पण पर STUDENT VERIFICATION(Aadhaar/Jan Aadhaar/Bank/ Contact) कैसे करे ?
शाला दर्पण पर STUDENT का AADHAAR VERIFICATION
शाला दर्पण पर STUDENT का JAN AADHAAR VERIFICATION
उत्तर :- 1.rajshaladarpan.nic.inसाइट ओपन कर शाला दर्पण आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगइन करते हैं।
2. विद्यार्थी (STUDENT} पर क्लिक करे।
3. छात्र प्रमाणीकरण (Aadhaar, Jan Aadhaar, Bank, Contact) पर क्लिक करे।
4. क्लास और सेक्शन भरे और ALL सिलेक्ट करे।
5 STUDENTS लिस्ट खुले गी उस मे विद्यार्थी के कॉलम से पहले jan aadhar, addhar, Bank और contact जिस पर क्लिक करो गे उसी ऑप्शन में डिटेल्स भरने के लिए खुल जाएगी।
6. फिर विद्यार्थी के आधार , परिवार जन आधार ID, विद्यार्थी जन आधार ID सेव करें और वेरफाय करे।
7. विद्यार्थी के आधार,जन आधार और विधालय रिकॉर्ड में नाम ( spelling भी) जन्मदिनांक सभी समान होने चाहिए तभी जन आधार और आधार प्रमाणीकरण होगा।
8. फिर जन आधार पर क्लिक कर वेरिफिकेशन करे। tick आने पर वैरिफिकेशन हो जता हैं इसी प्रकार आधार वेरिफिकेशन करे।
9. फिर बैंक पर क्लिक करें। विद्यार्थी का बैंक खाता जान आधार में जुड़ा हैं तो बैंक रिकॉर्ड भरा हुवा मिलेगा उसे मिलान कर SAVE करें।
10. विद्यार्थी का बैंक खाता नही है तो उन के माता -पिता का बैंक खाता सेव करे। पहले बैंक के IFSC CODE भरे फिर खाता नम्बर ओर Save करे।
11. फिर विद्यार्थी CONTACT डिटेल में मोबाईल नम्बर, लेडलाइन में 000000 और emil में विद्यालय की email या 00000 save करें ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/Governmentemployeesnews