गलत एम्प्लोयी आई डी कैसे सही करे?
शालादर्पण में प्रपत्र 10 में एम्प्लोयी आई डी कैसे सही करे?
प्रश्न:- शालादर्पण में प्रपत्र 10 में किसी कार्मिक की एम्प्लोयी आई डी नम्बर गलत दर्ज है। उसे सही कैसे करे ?
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
उत्तर➡(1) यदि कार्मिक Elementary का है तो peeo login से कार्यग्रहण टैब में जा कर एम्प्लॉई आई डी में आवश्यक सुधार किया किया का सकता है।
➡(2) यदि कार्मिक secondary विभाग का है तो इस हेतु निर्धारित प्रपत्र भर कर rmsaccr@gmail.com
पर ईमेल करना होता है।
प्रारंभिक शिक्षा हेतु पूरा प्रोसेस👇
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के ऐसे कार्मिको की जिनकी एम्प्लोयी ID शाला दर्पण पर आज दिनांक 20-05-2020 तक भी गलत (AAAA999999999999, aaaa999999999999 या अन्य कुछ) दर्ज है।
इन गलत ID को PEEO रोल से निम्न step अपनाकर तुरंत सही किया जाना अपेक्षित है।
Steps:-
PEEO School Login>>Select PEEO roll>>Office tab>>Staff relieving/Joining(PEEO)>>Select the कार्यग्रहण button in front of the school of which the school employees want to correct the ID>>use Edit button for ID correction >> click SAVE
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/sarkariresult2024net