SI FIRST DECLARATION/प्रथम घोषणा पत्र 2024 कैसे भरें?
SI FIRST DECLARATION PROCESS
प्रश्न :- सर मेरा हाल ही में स्थायीकरण हुआ है और मुझे अपना राज्य बीमा कटौती का प्रथम फॉर्म मार्च 24 से ऑनलाइन सबमिट करना है तो मुझे इसकी संपूर्ण प्रोसेस बताने का कष्ट करें।
✅ सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में गूगल या क्रोम ओपन करें ।
✅उसमें sso लिखकर साइट सर्च करें या निम्न लिंक पर क्लिक करें।
https://sso.rajasthan.gov.in/signin
✅यहां एंप्लॉय आईडी और पासवर्ड भरे ।
✅कैप्चा भरकर सबमिट करें।
✅ सबमिट करते ही आपको SSO पोर्टल का होम पेज ओपन दिखाई देगा ।
✅ यहाँ SIPF NEW पोर्टल पर क्लिक करें।
✅ Sipf New portal पर एसआई (SI) छतरी (☂️) का निशान दिखाई देगा ।
✅ SI (☂️छतरी) पर क्लिक करें ।
✅नीचे आपको Click For SI Transaction का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
✅ क्लिक करते ही आपके 5, 6 ऑप्शन दिखाई देंगे।
✅दूसरे नंबर पर (एसआई फर्स्ट डिडक्शन) क्लिक करें।
✅ SI Form ओपन होगा।
✅फॉर्म के ऊपर आपको
Employee details दिखाई देगी।
✅ नीचे nominee details दिखाई देगी।
✅नीचे Disease details.
( अगर आपमे कुछ बीमारी है तो बॉक्स में【】टिक √ करे और रिमार्क में बीमारी का नाम आदि डिटेल भरे।)
✅ अगर कोई बीमारी नही है तो बॉक्स में【】टिक √ नही लगावे।
✅ नीचे प्रथम राज्य बीमा घोषणा पत्र ओपन होगा ।
✅ फॉर्म में date of confirmation.
✅proposed premium
( choose the one slab according to basic pay).
✅ year of risk (2022) फील करें ।
✅ फॉर्म की जांच करे अगर डेटा गलत दिखाई दे तो पुनः एडिट कर उसको सही करे।
✅ डेटा सही होने पर FAINAL SUBMIT करे।
✅ आधार नम्बर फील करे या ऑटोमेटिक आधार नम्बर पर OTP सेंड हो रहे है ।
✅ आधार OTP से अपने ई सिग्नेचर वेरीफाई करें ।
✅ Otp आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर ओर ईमेल दोनो पर आएंगे।
Note- आप फर्स्ट डिटेक्शन एमाउंट ऑप्शन में अपनी बेसिक से 2 स्टैब आगे की कटौती भी प्रथम राज्य बीमा घोषणा बीमा में करवा सकते है ।
SI new स्लैब Chart
~Pay Slab and Premium Rates~
S. No.Pay drawn in Levels in the Pay Matrix Rate of monthly premium
【1】Upto Rs.
22000/-Rs.800/-
【2】Rs. 22001/- to Rs 28500/-Rs.1200/-
【3】Rs.28501/- to Rs. 46500/-Rs.2200/-
【4】Rs. 46501/- to 72000/-Rs.3000/-
【5】Above Rs. 72000/-Rs.5000/-
【6】Maximum Rs.7000/-
✅ e साइन होते ही फॉर्म प्रिंट ऑटोमेटिक डाउन लोड होगा ।
✅ फॉर्म को डेक्सटॉप पर सेव करें ।
✅डिजिटल आधार सिग्नेचर वैरिफाई करें।
✅फॉर्म का प्रिंट लेवे , चेक करें, कुछ डिटेल ब्लेंक होगी उसको भरें।
✅ फॉर्म को DDO कार्यालय में जमा करवावे।
ध्यान रहे:- अगर आपके प्रोफाइल में basic, Nominee , date of confirmation, nominee bank detail etc. में डाटा गलत है तो…
✅आप DDO LOGIN SIPF PORTAL NEW ➡️ EMPLOYEE ➡️ PROFILE
में जाकर संपूर्ण डाटा सही अपडेट करवावें।
✅ डेटा सही होने के बाद में ही राज्य बीमा घोषणा पर पत्र ऑनलाइन करें ।
एडमिन पैनल
पेमेनेजर इन्फो