समूह दुर्घटना बीमा योजना 2024- 25
कार्यालय अतिरिक्त निर्देशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, जयपुर द्वारा राज्य कर्मचारियों हेतु संचालित समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना वर्ष 2024-25 के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किये गये हैं.
GPA TABLE
श्रेणी | बीमा धन | कार्मिक के वेतन से प्रीमियम कटौती |
1 | 10 लाख | 700/- |
2 | 20 लाख | 1400/- |
3 | 20 लाख | 2100/- |
वित्त (बीमा)विभाग,राजस्थान के आदेशानुसार 01.5.2024 – 30.4.2025 की अवधि हेतु राजस्थान कैडर के अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारीयों सहित समस्त राज्य कर्मचारियों पर समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना वैकल्पिक लागू की गई हैं. वैकल्पिक अर्थात राज्य कर्मचारियों हेतु यह यह कटौती करवाना एच्छिक हैं. जिन कर्मचारियों द्वारा विकल्प पत्र प्रस्तुत विकल्प पत्र प्रस्तुत नहीं किया जायेगा इनकी प्रीमियम कटौती DDO द्वारा नहीं की जाएगी.ऐसे
कार्मिक को मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के अनुसार बीमा धन (5 लाख) का लाभ देय होगा.
पुलिस विभाग के वर्दी धारी अधिकारी/कर्मचारी, जिनके लिए GPA (पुलिसकर्मी) योजना संचालित की जा रही हैं.वे इस योजना में सम्मिलित नहीं किये जायेंगे.
समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना FAQ
1.GPA विकल्प पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि क्या हैं?
उत्तर:-जिन कार्मिकों की नियुक्ति तिथि 30.4.24 एवं इसके पूर्व है.उन कार्मिकों के लिए विकल्प पत्र प्रस्तुत करने पर प्रीमियम राशि 31.5.2024 तक जमा करना आवश्यक है.
2.जिन DDO द्वारा IFMS 3.0 / पे मैनेजर पर वेतन आहरित नहीं किया जा रहा है उनको GPA प्रीमियम कैसे जमा करवाना है?
जिन DDO द्वारा IFMS 3.0 / पे मैनेजर पर वेतन आहरित नहीं किया जा रहा है उनको GPA प्रीमियम बजट हेड 80011-00-107-01-00 में E-GRASSसिस्टम के माध्यम से E BANKING या E CHALAN द्वारा 31.5.24 तक प्रीमियम राशि जमा करनी होगी.
प्रश्न : अप्रैल 24 के वेतन बिल में GIS( समूह दुर्घटना बीमा) की कटौती की जानकारी देवे।
1. कार्यालय अतिरिक्त निदेशक राज्य बीमा एवम प्रावधायी निधि विभाग जयपुर के आदेश दिनांक 27/03/24 के अनुसार 700/1400/2100 रु प्रीमियम पर 10 ,20 ,30 लाख का समूह दुर्घटना बीमा कवर होता है।
(जिनकी प्रथम नियुक्ति 01/05/2024 के बाद कि है उनके GIS की कटौती प्रोरेटा के अनुसार की जाती है)
2.यदि कोई कार्मिक GIS की कटौती नही करवाना चाहता है तो Ddo उसकी कटौती नही करेंगे एवम ऐसे कार्मिक मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना से कवर होंगे एवम क्लेम की स्थिति बनने पर Sso id से ऑन लाइन क्लेम सबमिट करने पर MCDAY कार्यालय से दुर्घटना बीमा का भुगतान होगा ।
3.गत वर्ष भर गए GPA प्रस्ताव में यदि प्रीमियम की राशि एवं नॉमिनी की डिटेल्स में कोई परिवर्तन नही है तो नया GPA प्रस्ताव भरना जरूरी नही है उनको गत वर्ष में भरे गए GPA प्रस्ताव का प्रिंट निकाल कर Ddo को प्रस्तुत कर देना है।
4.गत वर्ष भरे गए GPA प्रपोजल में प्रीमियम राशि या नॉमिनी में परिवर्तन करना है या पहली बार GIS की कटौती करवानी है तो Sso id से नया GPA प्रस्ताव ऑन लाइन सबमिट कर उसका प्रिंट Ddo को प्रस्तुत करें।
5.नए कार्मिक के प्रथम बिल से GIS की कटौती प्रोरेटा आधार पर की जाएगी (यदि संबंधित कर्मचारी द्वारा GIS की कटौती 700/1400/2100 रु करवाने का Gpa प्रस्ताव sso id से ऑन लाइन सबमिट किया गया है।)
दिलीप कुमार
एडमिन पैनल
पे मैनेजर इन्फो
प्रश्न :कुछ कार्मिकों द्वारा GPA फॉर्म भरते समय वे अपने नॉमिनी को 100% शेयर नही दे पा रहे है/साथ ही उनके SSO ID के Sipf पोर्टल में GPA SCHEME का ऑप्शन भी उपलब्ध नही है । इस समस्या के समाधान हेतु पूर्व में DDO की SSO id से कार्मिक का डाटा संशोधन और स्कीम जोड़ने का ऑप्शन था परंतु अब उपलब्ध नही है। जिस कारण कार्मिक GPA Form नही भर पा रहा है न ही अपने नॉमिनी को शेयर दे पा रहा है। इसका क्या समाधान है ?
उत्तर:- कार्मिक की Employee id जनरेट करते समय स्किम में Group insurance को ऐड नही किया गया था जिससे यह समस्या आ रही है। इसके समाधान के लिए SIPF office से संपर्क कर ऐसे कार्मिको के प्रोफाइल में स्किम Group insurance को ऐड करवावे।
दिलीप कुमार
एडमिन पैनल
पे मैनेजर इन्फो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/Governmentemployeesnews