पद विरुद्ध कार्यरत कार्मिक को कार्यमुक्त कैसे करें राजस्थान राज्य कर्मचारियों हेतु महत्वपूर्ण जानकारी
प्रश्न:-व्याख्याता के पद विरुद्ध कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक को कार्यमुक्त कैसे करें ?
उत्तर:- यदि विद्यालय में व्याख्याता कार्यग्रहण करने के लिए आता है किन्तु उस पद एवं विषय पर पद विरुद्ध वरिष्ठ अध्यापक कार्यरत है तो सर्वप्रथम निम्न प्रक्रिया से वरिष्ठ अध्यापक को कार्यमुक्त करना होगा:-
1.सर्वप्रथम शाला दर्पण पर कार्मिक कार्यमुक्ति ऑप्शन में सम्बंधित वरिष्ठ अध्यापक का नाम या Employee ID प्रविष्ट कर उसको Search करें।
2.कार्यमुक्ति के कारण में आदेशों की प्रतीक्षा में (APO) का चयन करें।
3.आदेश कर्ता- निदेशक का चयन करें।
4.आदेश क्रमांक में व्याख्याता के आदेश क्रमांक प्रविष्ट करें।
5.Office Type में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् का चयन करे।
6.Office Name में सम्बंधित संभाग का संयुक्त निदेशक कार्यालय का चयन करें।
तत्पश्चात submit कर कार्यमुक्त करें।
एडमिन पैनल
पेमेनेजर इन्फो ग्रुप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/sarkariresult2024net