शाला दर्पण से 03 पावर फॉर्म ऑनलाइन कैसे करें?
शाला दर्पण से 03 पावर के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
प्रश्न- शाला दर्पण के माध्यम से 03 पावर फॉर्म ऑनलाइन करने की नवीनतम प्रक्रिया के बारे में जानकारी देवे?शाला दर्पण से 03 पावर फॉर्म ऑनलाइन कैसे करें?
उत्तर- आहरण वितरण के अधिकार के लिए 03 पावर अति आवश्यक है। किसी संस्था प्रधान की सेवानिवृत्ति, स्थानांतरण,मृत्यु,पदोन्नति, नवीन कार्यालय या अन्य कारण से चले जाने के कारण स्वयं की संस्था के अन्य पात्र राजपत्रित अधिकारी या स्वयं की संस्था में नहीं होने पर अन्य संस्था के राजपत्रित अधिकारी को 03 पावर दिया जा सकता है इसके लिए प्रस्ताव शाला दर्पण के माध्यम से भेजा जाएगा। जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार हैं-शाला दर्पण से 03 पावर फॉर्म ऑनलाइन कैसे करें?:-
▪️शाला दर्पण पर 03 पावर चाहने वाले विद्यालय का लॉगिन करेंगे।
▪️ लॉगइन के पश्चात विद्यालय टैब पर क्लिक करेंगे।
▪️वहां ऊपर की ओर से तीसरे नंबर पर 03 पावर फॉर्म का ऑप्शन नजर आएगा वहां क्लिक करेंगे।
▪️अब एक पॉप अप दिखेगा- इनमें से एक विकल्प का चयन करें
▪️प्रस्तावित नवीन आहरण वितरण अधिकारी का चयन –
A.इसी विद्यालय से चयन।
B.ब्लॉक की अन्य विद्यालय से चयन
-दोनों में से एक पर टिक कर ओके दबाएँ।
A. यदि आप इसी विद्यालय से चयन करते हैं तो प्रक्रिया इस प्रकार हैं(शाला दर्पण से 03 पावर फॉर्म ऑनलाइन कैसे करें?)
विद्यालय की बेसिक इनफार्मेशन नजर आएगी। जांच लेवे।
▪️आहरण वितरण अधिकारी के परिवर्तन का कारण चयन करें- सेवानिवृत्ति, स्थानांतरण, मृत्यु, पदोन्नति, नवीन कार्यालय या अन्य कारण में से जो भी लागू हो संबंधित चयन करें।
▪️पात्र राजपत्रित अधिकारियों की सूची नजर आएगी उनमें से संबंधित पात्र के आगे चयन करें ।
▪️उस अधिकारी के पास कितने संस्थानों का 03 पावर है 0,1,या 2 मे से जो लागू हो चयन करें।
▪️प्रस्तावित अधिकारी की संस्था की आईडी ऑटोमेटिक प्रदर्शित होगी।
▪️उक्त जानकारी तसल्ली से चेक करने के बाद सेव पर क्लिक करें।
▪️संस्था प्रधान की OTP से कन्फर्म करे।
▪️आप द्वारा भेजी गई रिक्वेस्ट CBEO में प्रदर्शित होगी।वहाँ से approved होने के बाद निदेशालय से approve होगी। फिर आदेश जारी होगा जो शाला दर्पण के इसी टैब से डाउनलोड हो जाएगा।
B.यदि आप ब्लॉक के अन्य विद्यालय से चयन करते हैं तो प्रक्रिया इस प्रकार हैं-
▪️03 power विकल्प पर क्लिक के बाद पॉप अप दिखेगा जिसमे आप बलॉक के अन्य विद्यालय से चयन का चयन करे।
▪️अब आप निम्न पूर्ति करे
1. आहरण वितरण अधिकारी (DDO) डीडीओ का परिवर्तन का कारण चयन करें-सेवानिवृत्त,स्थानान्तरण,मृत्यु,पदोन्नति,नवीन कार्यालय या अन्य मे से जो लागू हो।
▪️अन्य विद्यालय से आहरण वितरण अधिकारी का चयन का कारण चयन करें-
-विद्यालय में व्याख्याता एवं समकक्ष अधिकारी कार्यरत नहीं है ।
-विद्यालय में कार्यरत व्याख्याता एवं समकक्ष अधिकारी लम्बी अवधि से अवकाश पर है।
(दोनो कारणों मे से एक चयन करें)
▪️प्रस्तावित आहरण वितरण अधिकारी की एम्प्लोई आईडी
या
▪️.प्रस्तावित आहरण वितरण अधिकारी का मोबाइल नंबर
(ये दोनों या दोनों मे से एक भर कर)
▪️Search करे।
▪️अधिकारी का विवरण दिखेगा जांच लेवे।
▪️प्रस्तावित अधिकारी को कितने 03/ आहरण वितरण अधिकार है-
-Select- 0,1,2 मे से चुने।
▪️जिस अधिकारी को आहरण वितरण अधिकार दिए जाना प्रस्तावित है उसके पदस्थापन स्थान की पे मैनेजर की office Id-
ऑटोफिल होगी या कॉलम भरा होगा।
▪️Save कर देवे।
▪️Otp से कन्फर्म करने के पश्चात CBEO व फिर निदेशालय से APPROVE होने के बाद आदेश डाउनलोड कर लेवे।
▪️यही से स्टेटस भी चेक कर सकते है।
एडमिन पैनल
पेमेनेजर इन्फो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/Governmentemployeesnews