दूसरे बोर्ड से 10th करने के बाद पात्रता प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें?
प्रश्न:- मैने दसवीं कक्षा दूसरे बोर्ड से कि है अब मैं 12 वी कक्षा राजस्थान बोर्ड से करने के लिए पात्रता प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करु।दूसरे बोर्ड से 10th करने के बाद पात्रता प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें?
उत्तर:-दसवीं परीक्षा दूसरे बोर्ड ( राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को छोड़कर) से पास की है तो उसे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से उच्च माध्यमिक/वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा मे बैठने के लिए माशिबो राजस्थान,अजमेर से पात्रता प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
.सत्र 2022-23 से नियमित व स्वंयपाठी दोनों प्रकार के परीक्षार्थियो का पात्रता प्रमाण पत्र केवल स्कूल लोगिन से ओनलाईन प्राप्त किया जा सकता है।
.पात्रता प्रमाण पत्र कक्षा-11 मे अध्ययनरत रहते समय लिया जाना आवश्यक है। जिसका निर्धारित शुल्क(सामान्य शुल्क से बोर्ड परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि तक) 100₹ है।
.कक्षा-12 मे अध्ययनरत परीक्षार्थी (जिसने कक्षा-11 माशिबो अजमेर से मान्यता प्राप्त विधालय से उतीर्ण की हो) द्वारा पात्रता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए 1100₹(100₹ शुल्क+1000₹ शास्ति) शुल्क लिया जाता है।
दूसरे बोर्ड से 10th करने के बाद पात्रता प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें?प्रक्रिया:-
.पात्रता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन बोर्ड की साईट (https://www.bser-exam.in/) पर Online form for board main exam 2023(New Portal) लिंक पर स्कूल लोगिन मे “ELIGIBILITY” टैब मे ELIGIBILITY FORM भरकर SUBMIT करना है।
उसके उपरांत नीचे “ELIGIBILITY LIST DATA” टैब मे ONLINE PAYMENT किसी भी बैंक से NET BANKING/DEBIT CARD/CREDIT CARD से किया जा सकता है।
.PAYMENT के तुरंत बाद पात्रता प्रमाण पत्र PRINT किया जा सकता है।
.पात्रता प्रमाण पत्र के क्रमांक बोर्ड परीक्षा आवेदन मे भरे जायेंगे तथा उसकी प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना आवश्यक है।
.इस वर्ष कक्षा-11 मे नव प्रवेशित विधार्थी जिन्होंने 10 वी अन्य बोर्ड से कि है के पात्रता के आवेदन वर्तमान समय मे आवश्यक रूप से करे,वर्तमान मे(सामान्य शुल्क से बोर्ड आवेदन की अंतिम तिथि तक) शुल्क केवल 100₹ लगेगा ,अगले वर्ष पात्रता लेने पर शुल्क 1100₹ लगेगा ।
पात्रता प्रमाण पत्र की हार्डकापी अभी डाउनलोड कर बोर्ड परीक्षा-2024 के लिए सुरक्षित रखे।
नोट:- पात्रता प्रमाण पत्र जिस परीक्षा एवं जिस वर्ष हेतु जारी किया गया है वह उसी के लिए मान्य है, अन्यथा स्थिति में पात्रता प्रमाण पत्र पुनः प्राप्त करना होगा। कक्षा 11 हेतु जारी पात्रता – पत्र आगामी वर्ष की कक्षा 12 हेतु स्वतः ही मान्य होगा |
एडमिन पैनल
पेमेनेजर इन्फो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/Governmentemployeesnews