30 जून सेवानिवृत्त कार्मिक के काल्पनिक वेतन वृद्धि प्रोसेस
राज्य सरकार ने राजस्थान सिविल सेवा (संशोधित वेतन) नियम, 2008 एवं उसके बाद के सभी राज्य सरकार कर्मचारियों के लिए वार्षिक वेतन वृद्धि की एक समान तिथि निर्धारित की थी। इन नियमों के तहत सेवा की वृद्धि अवधि पूरी कर चुके और 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी 1 जुलाई की वेतन वृद्धि के लिए पात्र नहीं थे, क्योंकि वे सेवा में नहीं थे। सरकार ने इस संबंध में माननीय न्यायालयों के विभिन्न निर्णयों के आलोक में मामले पर विचार किया है और निर्णय लिया है कि 30 जून, 2006 को सेवानिवृत्त होने वाले और उसके बाद 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले सरकारी कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि प्रदान की जाएगी, जिनकी वेतन वृद्धि उनकी सेवानिवृत्ति के अगले दिन देय हो जाती है और एक वर्ष की संतोषजनक सेवा पूरी करने पर उन्हें 1 जुलाई को काल्पनिक वेतन वृद्धि प्रदान की जाएगी। यह वेतन वृद्धि केवल पेंशन प्रयोजनों के लिए पारिश्रमिक के रूप में मानी जाएगी और इसे ग्रेच्युटी, कम्यूटेशन और अप्रयुक्त विशेषाधिकार अवकाश के नकदीकरण के लिए नहीं माना जाएगा। इस वेतन वृद्धि का लाभ 1 जुलाई, 2006 से 10 अप्रैल, 2023 तक काल्पनिक होगा तथा नकद लाभ 11 अप्रैल, 2023 (माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की तिथि) से दिया जाएगा।
30 जून सेवानिवृत्त कार्मिक के काल्पनिक वेतन वृद्धि प्रोसेस/30 जून सेवानिवृति कार्मिक के काल्पनिक वेतनवृद्धि आदेश फिटिंग का नमूना Exeal
DOWNLOAD
30 जून सेवानिवृति कार्मिक के काल्पनिक वेतनवृद्धि आदेश फिटिंग का नमूना एप्लीकेशन
श्रीमान(अन्तिम पदस्थापन के कार्यालयाध्यक्ष का पद नाम लिखें)………………………….उसका पूरा पता…………PIN code……………….
विषय:-दि.30.6.(वर्ष लिखें)……..को सेवानिवृत्त होने पर इसके बाद वाली तिथि दि.1.7.(वर्ष लिखें)……..से मुझे काल्पनिक वेतनवृद्धि स्वीकृत करके सभी देय फलित सेवानिवृत्ति लाभ नकद चुकाने हेतु अभ्यावेदन।
महोदय(।),
उक्त विषयांतर्गत सादर नम्र निवेदन है कि माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ,जयपुर के माननीय न्यायमूर्ति अनूप जी ढंढ के द्वारा दिनांक 15.7.2024 को S.B.Civil Writ Petition No.10939/2024 व अन्य में In Rem पारित निर्णय की प्रति,वित्त(नियम)विभाग,राज.सर. के आदेश दि.3.6.2024 एवं दि.12.9. 2024 की प्रतियां व मेरे PPO संख्या………..की प्रति इस अभ्यावेदन के साथ प्रस्तुत की जा रही हैं। विनम्र निवेदन है कि दिनांक 30.6.(वर्ष लिखें)……….को सेवानिवृत्त होने के कारण से मुझे इस न्यायिक निर्णय तथा वित्त (नियम )विभाग के उक्त आदेशों के अनुसार दि.1.7.(वर्ष लिखें)………से एक काल्पनिक वेतनवृद्धि स्वीकृत करने की तथा तदनुसार देय समस्त सेवानिवृत्ति के फलित लाभों का भुगतान भी मुझे शीघ्र ही करवाने की महती कृपा करें। संलग्न:- उक्तानुसार। भवन्निष्ठ,
हस्ताक्षर
नाम………………
अन्तिम पदनाम………….
अन्तिम कार्यालय……….
PPO No. ………
पूरा पता……….
E Mail………..
Mobile No………..
दिनांक…
30 जून सेवानिवृत्त कार्मिक के काल्पनिक वेतन वृद्धि प्रोसेस :-
वेतन निर्धारण करने के बाद
- वेतन निर्धारण प्रति
- PPO की प्रति
- रिवाइज LPC
- रिवाइज लेखाकर्मी प्रमाण पत्र
- प्रपत्र 7 के ANNEXURE II (CALCULATION) शीट
सभी दस्तावेज सहित पाने क्षेत्रीय पेंशन कार्यालय को अंतिम कार्यालय से भिजवाए
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/sarkariresult2024net