APO अवधि में HRA की दर दर क्या रहेगी?
प्रश्न:-एक कार्मिक 76 दिन की APO अवधि में मुख्यालय जयपुर था। उसने वहीं उपस्थिति दी। क्या अब APO अवधि का वेतन आहरण करने पर hra 16% मिलेगा जबकि पूर्व में 8% मिल रहा था ?
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
उत्तर:- आपके APO अवधि का वेतन आहरण किस स्थान से हुआ है उस स्थान पर देय HRA की दर से ही भुगतान होगा।
नोट:-पदस्थापन की प्रतीक्षा में जिस स्थान पर उपस्थिति दी उस स्थान पर देय दर पर मकान किराया भत्ता स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र कार्य ग्रहण से एक माह के भीतर प्रस्तुत किया है तो ही देय है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
टेलीग्राम पर हमसे जुड़े –https://t.me/sarkariresult2024net