DDO के TAN नंबर से बकाया इनकम टैक्स कैसे भरे?
प्रश्न :- DDO के TAN नंबर से बकाया इनकम टैक्स कैसे भरे?
कई बार गलत गणना के कारण कार्मिक के पूरे इनकम टैक्स की कटौती नही हो पाती ऐसी स्थिति में इनकम टैक्स due रह जाता है DDO के TAN नंबर से बकाया इनकम टैक्स कैसे भरे? :-उसे DDO के TAN नंबर से भरने के लिए सबसे पहले किसी ब्राउजर में Incometax.gov.in साइट को ओपन करें
स्क्रॉल डाउन करने पर Quick links के माध्यम से इनकम टैक्स विभाग द्वारा प्रदत्त सुविधाएँ दिखाई देंगी

हमे इनमें से e _pay tax पर क्लिक करना है क्लिक करते ही होम स्क्रीन पर
3 चीज मांगी जाएंगी :-

DDO का TAN नंबर
Confirm TAN नंबर
मोबाइल नंबर ( मोबाइल नंबर चाहे तो आप अपना भी डाल सकते है)
अब Continue पर क्लिक करें उक्त मोबाइल नंबर पर otp आएगी Otp भरने पर आपको DDO के TAN नंबर और स्कूल का नाम दिखाई देगा संतुष्ट होने पर continue पर क्लिक करें
अब नए पेज पर Assessment year का चुनाव करना है चूंकि अभी वित्तीय वर्ष 2023_24 का इनकम टैक्स जमा कराना है अत assessment year 2024_25 का चयन करना है
चयन करते ही नीचे 2 ऑप्शन proceed हो जाएंगे जिसमे से हमे पहले ऑप्शन Pay TDS/TCS को proceed करना है
ऐसा करने पर next स्क्रीन पर आपको type of payment ( minor head) दिखाई देगा जो निम्न होगा TDS/TCS payable by taxpayer (200)
नीचे आपको कई प्रकार के description दिखाई देंगे जिसमे हमे पहले description जिसका नाम
Payment to govt employees other than union goverment employees
Section 192
Code 92A के आगे गोल सर्किल पर क्लिक करना है Continue को क्लिक करके आगे बढ़े
अब मैन स्क्रीन पर
Tax applicable (major head) दिखाई देगा जो निम्न होगा :-
Other than company deductee _ income tax (other than companies)
(0021)
नीचे आपको
Tax
Surcharge
Cess
Interest
Penality
Fee under section 234E नाम से कॉलम दिखाई देंगे
हमे अपने बकाया इनकम टैक्स की राशि को पहले कॉलम tax में भरना है और continue पर click करना है
इस राशि को भुगतान कराने की विधा पूछी जाएंगी जैसे :-
Net banking
Debit card
Pay at bank counter इनमें से किसी एक का चयन करना है चयन करने पर संबंधित बैंक ( जिस बैंक से आप रुपए कटवाना चाहते हो) के आगे बने गोल सर्किल को fill करना है और continue पर क्लिक करना है
ऐसा करते ही आपको अब तक भरी सूचना एक फॉर्म के रूप में दिखाई देंगी
संतुष्ट होने पर pay now option पर क्लिक करना है
राशि पे करते ही चालान मुद्रित होगा
इस चालान को CA को देना जो आपके विद्यालय/कार्यालय की क्वार्टरली भरते है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/Governmentemployeesnews