DSC(DIGITAL SIGNATURE CERTIFICATE) FORMAT PDF
डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र क्या है?
डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र (DSC) भौतिक या कागजी प्रमाणपत्रों के डिजिटल समकक्ष (अर्थात इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप) हैं। भौतिक प्रमाणपत्रों के कुछ उदाहरण ड्राइवर लाइसेंस, पासपोर्ट या सदस्यता कार्ड हैं। प्रमाणपत्र किसी निश्चित उद्देश्य के लिए किसी व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में कार्य करते हैं; उदाहरण के लिए, ड्राइवर का लाइसेंस किसी ऐसे व्यक्ति की पहचान करता है जो देश में कानूनी रूप से गाड़ी चला सकता है। इसी तरह, किसी की पहचान साबित करने, इंटरनेट पर जानकारी या सेवाओं तक पहुंचने या कुछ दस्तावेजों पर डिजिटल हस्ताक्षर करने के लिए डिजिटल प्रमाणपत्र इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रस्तुत किया जा सकता है।
डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र की वैधता अवधि क्या है?
प्रमाणन प्राधिकारी एक या दो वर्ष की वैधता के साथ डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकृत हैं।
DSC VERIFICATION PROCESS PAYMANAGER
प्रश्न:- New DDO का रजिस्ट्रेशन पे मैनेजर पर और ट्रेजरी मे करवाने की जानकारी से अवगत करावे।
उत्तर- पेमेनेजर पर DDO का रजिस्ट्रेशन हेतु निम्न प्रक्रिया करे।
Master Data-DDO REGISTRATION- VERIFY OTP-ENTER OTP- SUBMIT
1- ट्रेजरी में नमूने के हस्ताक्षर वाला निर्धारित प्रपत्र एवम Ddo के उस स्कूल में पदस्थापन का आदेश मय जोइनिग रिपोर्ट संलग्न करे।
2 Dsc डोंगल को पूर्व ट्रेजरी से disactivet करावे एवम नई ट्रेजरी से उसे एक्टिवेट करावे।
प्रश्न :- DSC डोंगल के 2 साल की वेलिडिटी पूरी हो गई है अब क्या करना होगा पूरी प्रक्रिया समझाएं ?
उत्तर:-(1) वित्त विभाग के निर्देशानुसार DSC(Digital Signature Certificate) डोंगल की वैद्यता समाप्त होने के बाद अब Class-3 का नया डोंगल बनवाएं।
(2) सम्बन्धित ट्रेजरी से पुराने डोंगल को Deactivate करावें।
(3) कंप्यूटर/लैपटॉप पर पुराने डोंगल को uninstall कर नए डोंगल को Install करें।
(4) नए डोंगल का Pay manager पर DDO Login कर दुबारा रजिस्ट्रेशन कर ट्रेजरी से Activate करवाएं।
(5) कंट्रोल पैनल से E-sign PDF (ActiveX) फ़ाइल को Uninstall कर paymanagerrj@gmail.com पर Mail भेजकर E-Sign pdf का नया Link मंगवाकर उसे कंप्यूटर/लैपटॉप में Install करें एवं Internet Explorer की ब्राउज़र सेटिंग को वापस सही करें अब आपका डोंगल E-sign करने हेतु तैयार है।
Note-अगर नए DSC का Registration करने या DSC द्वारा Digital Sign करने में कोई Error Show हो रहा हो तो ActiveX Service,Net Framework(3.5),Time and Date Format आदि की Settings Check कर सही कर लें।




हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/Governmentemployeesnews