Fidelity Guarantee Bond PROCESS
प्रश्न:-कार्यालय में कार्यरत्त रोकड़पाल व भण्डारपाल को कैशियर भत्ता आहरित करने के लिए Fidelity Bond प्राप्ति के लिए क्या Process करनी होगी ?
उत्तर:- कैशियर भत्ता आहरित करने के लिए Fidelity Bond जारी करवाना अनिवार्य होता है।
यह एक तरह से रोकड़ राशि/भंडार सामग्री का बीमा होता है जिसमें कार्मिक की लापरवाही नहीं होने के कारण रोकड़ या भंडार सामग्री में हुई हानि का Fidelity Bond में अंकित राशि तक का पुनर्भरण राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।
फिडिलिटी बॉण्ड बनाने की प्रक्रिया-
>> फिडिलिटी बॉण्ड का फॉर्म https://sipf.rajasthan.gov.in website से डाउनलोड करके
प्रिंट लें।
>> उसके बाद सम्बंधित जिले के सहायक निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी विभाग के नाम से निर्धारित शुल्क का DD बनवाएं ।
>> Fidelity Bond बनने के बाद मूल बॉण्ड एवं उसकी फोटो प्रति सम्बन्धित जिला कार्यालय में अनुबन्ध पत्र (नकद प्रतिभूति या बीमा कम्पनी से विश्वस्तता बन्ध पत्र प्रस्तुत करने पर) अपने कार्यालय के पत्र के साथ जमा कराएँ।
>> उसके बाद सम्बन्धित जिले के SIPF कार्यालय द्वारा कैशियर भत्ते के आदेश जारी किए जाएंगे उसके अनुसार भण्डार पाल/रोकड़पाल के सम्बंधित कार्यालय से उक्त भत्ता भुगतान करने के लिए एक कार्यालय स्वीकृति जारी की जाएगी उसके बाद ही नियमानुसार वेतन में जोड़कर भुगतान किया जाएगा।
नोट:- Fidelity Guarantee Bond का हर वित्तीय वर्ष में नवीनीकरण कराना अनिवार्य होता है।
Fidelity Bond CHALlAN
प्राप्ति हेतु E-Grass से चालान बनाने की Process-
>> e-GRAS website visit कर सबसे पहले एक Challan Profile निम्नानुसार Create कर लें।
>> इसके लिए Dept में 101-State Insurance and Provident Fund Department (SI&PF) को चुनें।
>> Budget Head में 8011-00-105-02-01-81{FG) चुनकर Profile का नाम Fidelity Bond लिखकर Submit कर दें।
>> उसके बाद सम्बंधित Profile Challan को Select कर Cashier हेतु RS 250/ एवं Storekeeper हेतु RS 100/- का Challan Online/Offline Mode से बनाएं।
Note:-
1.Cashier को प्रतिमाह 125/- एवं
Store keeper को प्रतिमाह 50/-भत्ते का
भुगतान किया जाता है।
जगदीश प्रसाद बरोड़, प्राध्यापक(अंग्रेजी)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, साहवा(चूरु)
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/sarkariresult2024net