GIS शेड्यूल में नॉमिनी का नाम कैसे एड करें?
GIS 2024 शेड्यूल में नॉमिनी का नाम कैसे एड करें?
प्रश्न:-माह अप्रैल 23 के बिल में कुछ कार्मिको के GIS शेड्यूल में नॉमिनी का नाम नही आ रहा है अब इसको कैसे सही करे कि सभी कर्मचारियों के GIS शेड्यूल में नॉमिनी का नाम ऐड हो जाये ?
उत्तर:-1■ इस तरह की समस्या आने पर बिल को रिजेक्ट नही करे।
(2)■ सर्व प्रथम पे मैनेजर के मास्टर में employee पर क्लिक कर स्किम टैब में जाये वहा स्किम में group insurance को ऐड करे एवं नॉमिनी सलेक्ट कर उसका शेयर प्रतिशत भी FILLकर सबमिट कर देवे।
(3)■ अब दुबारा शेड्यूल की रिपोर्ट डाउन लोड करके चेक करे उसमे नॉमिनी का नाम प्रदर्शित होने लगेगा।
दिलीप कुमार
Rtd व्याख्याता
सादड़ी-पाली
एडमिन पैनल
🏵️पे मैनेजर इन्फो🏵️
🙏🌹🙏