GPF एवम SI की अंतिम कटौती
सेवानिवृति की तिथि से पूर्व GPF एवम SI की अंतिम कटौती किस महीने तक करनी है ?
सेवानिवृति से पूर्व GPF एवम SI की अंतिम कटौती
प्रश्न:- एक कार्मिक की सेवानिवृति 31/08/2024 को है इनके GPF एवम SI की अंतिम कटौती किस महीने तक करनी है ?
उत्तर:-1▪️सेवानिवृति की तिथि से पूर्व आने वाले एक अप्रैल को राज्य बीमा की पॉलिसी परिपक्व होती है एवं परिपक्व तिथि से 3 महीने पूर्व SI की कटौती बन्द कर फाइनल क्लेम के लिए दावा ऑन लाइन सबमिट करे।
इस केस में 01/04/24 को पॉलिसी परिपक्व होगी एवम (नवम्बर 23 paid दिसम्बर 23) तक अंतिम कटौती होगी।
नोट:-यदि कर्मचारी चाहे तो आवेदन पत्र SIPF Office की भेज कर SI की पॉलिसी को सेवानिवृति की तिथि तक आगे जारी रख सकता है।
2▪️नए GPF नियम (2021)आदेश दिनांक 12/10/2021के अनुसार सेवानिवृति की तिथि से एक महीने पूर्व GPF की कटौती बन्द कर फाइनल क्लेम का दावा ऑन लाइन सबमिट करें।
दिलीप कुमार
एडमिन पैनल
🏵️पे मैनेजर इन्फो🏵️
*सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों के एक महीने पहले GPF की कटौती बन्द कर जीपीएफ क्लेम दावे के संबंध में-निर्देश जिला श्रीगंगानगर*