IFMS 3.0 पर कर्मचारी का अलाउंस और डिडक्शन एड और एडिट कैसे करें
डाटा वेरिफाई करने के बाद IFMS 3.0 पर कर्मचारी का अलाउंस और डिडक्शन एड और एडिट कैसे करें?
https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर क्लिक कर DDO के एसएसओ आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करते हैं ।
Access Workspace :—> संबंधित Ddo रोल पर क्लिक कर

Employee Management :—> Sanction
Sanction :—> Salary Sanction
Salary Sanction :—-> Deduction Sanction (Individual)
Deduction Sanction (Bulk)
Allowance sanction (Individual)
Allowance sanction (Bulk)
Allowance sanction (Individual) :- पर क्लिक करते ही सभी कर्मचारियों की लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी जिसमें कर्मचारी के नाम के आगे चेक बॉक्स पर ठीक कर एक्शन के नीचे Initiate पर क्लिक करने पर कर्मचारियों को देय अलाउंस की लिस्ट खुल जाएगी ।
उसके नीचे Add new Allowance पर क्लिक कर संबंधित अलाउंस और उसकी राशि ऐड करते हैं ।
Add Documents में संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड कर सबमिट पर क्लिक करने पर अलाउंस एडिट सक्सेसफुली का मैसेज प्रदर्शित होगा ।
इसी प्रकार कर्मचारी की कटौती एडिट करने के लिए :—> Deduction Sanction (Individual) :—> पर क्लिक करते ही सभी कर्मचारियों की लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी जिसमें कर्मचारी के नाम के आगे चेक बॉक्स पर ठीक कर एक्शन के नीचे Initiate पर क्लिक करने पर कर्मचारियों को देय डिडक्शन की लिस्ट खुल जाएगी ।
उसके नीचे Add new deduction पर क्लिक कर संबंधित डिडक्शन और उसकी राशि ऐड करते हैं ।
Add Documents में संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड कर सबमिट पर क्लिक करने पर डिडक्शन एडिट सक्सेसफुली का मैसेज प्रदर्शित होगा ।
नोट :- कोई डिडक्शन हटाने के लिए लिस्ट में Remove के नीचे चेक बॉक्स पर टिक कर एक्शन के नीचे डिलीट कर नए सिरे से उपरोक्त प्रक्रिया अपनाते हैं ।
Note :- सभी कर्मचारियों की एक साथ अलाउंस और डिडक्शन करने के लिए ) Allowance sanction (Bulk) या Deduction Sanction (Bulk) ऑप्शन का प्रयोग करें ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/Governmentemployeesnews