IFMS 3.0 पर राज्य बीमा (SI) की कटौती
प्रश्न : मुझे राज्य बीमा (SI) की कटौती IFMS 3.0 पर Add करनी है, कैसे करे ?
उत्तर : IFMS 3.0 Login के बाद निम्नानुसार कार्य करना है:-
▪️Sanctions में जाए
▪️Salary Sanctions पर क्लिक करे
▪️Deduction sanction (Individual) पर क्लिक करे
▪️ग्रुप का चयन करते हुए कार्मिक का चयन करे।
▪️कार्मिक के नाम वाली लाइन के अंत मे INITIATE पर क्लिक करे।
▪️आपके सामने Employee Deduction Details प्रदर्शित होगी।
▪️अब आप SIP (217) या अन्य कटौती Add अथवा Edit कर सकते हो और आवश्यकतानुसार डिलीट भी कर सकते है।
▪️प्रथम SIP कटौती एड करने के लिए नीचे की तरफ Add New Deduction पर क्लिक कर आप SIP (217) Add कर सकते है।
▪️ डॉक्युमेंट में प्रथम घोषणा या अधिक घोषणा पत्र की पीडीएफ अपलोड करें।
नोट:-प्रथम बार SI की कटौती ऐड करते समय By Default स्लैब के अनुसार ही कटौती Add हो रही है। यदि कार्मिक SI की प्रथम कटौती को 1 या 2 स्टेप आगे बढ़ा कर SI की कटौती करवाना चाहता है तो आप पहले Slab के अनुसार कटौती को ऐड कर देवे एवम पुनः उसे प्रथम घोषणा पत्र के अनुसार कटौती को Edit कर लेवे तथा प्रथम घोषणा पत्र की कॉपी अपलोड कर सबमिट कर लेवे।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
नरेंद्र सिंह सालासर
सहायक प्रशासनिक अधिकारी
शिक्षा विभाग चुरू
🪴एडमिन पैनल🪴
🌹 पे मैनेजर इन्फो 🌹
SSO ID LINK:- https://sso.rajasthan.gov.in/register?RU=scholarship.rajasthan.gov.in