Ifms 3.0 पर 50%DA अपडेट सूचना
प्रश्न:-1.Ifms 3.0 पर DA 50%ऑटो अपडेट कर दिया है परन्तु चिक्तिसा विभाग में Dr जिनको Npa allowance मिलता है उनकी Npa जोड़ कर DA सही अपडेट नही हुआ है उसे कैसे सही अपडेट करे ?
प्रश्न:-2.एक ग्रुप में किसी एक कार्मिक का ifms 3.0 पर DA 50% ऑटो अपडेट नही हुआ है ? इसे कैसे अपडेट करे?
उत्तर:-Ifms 3.0 पर सिस्टम द्वारा DA 50% ऑटो अपडेट कर दिया गया है अतः सभी की pay details की अच्छी तरह चेक कर लेवे यदि किसी कार्मिक का DA 50 % सही अपडेट नही हुआ हो तो निम्न प्रोसेस फॉलो कर DA को अपडेट कर देवे।
1.Ifms 3.0 पर SSO ID Ddo https://sso.rajasthan.gov.in/signin लॉगिन करे Employee management में रोल approver सलेक्ट करे।
2.Sanction tab पर क्लिक करे।
3.Salary sanction क्लिक करे।
4.Allowance Sanction(Individual) पर क्लिक करे।
5.कर्मचारी लिस्ट में से कर्मचारी को सलेक्ट कर लास्ट में दिए गए initial बटन पर क्लिक करे।
6. जो DA दिखाई दे रहा है उसे पहले डिलीट बटन से पहले डिलीट कर देवे।
7.उसी टैब में Add allowance के बटन पर क्लिक कर महीना march 24 एवम Dearness Allowance(104) सलेक्ट कर DA आदेश का क्रमांक एवम दिनांक फीड कर save कर देवे।
8.नए अपडेट के अनुसार DA की राशि नीचे शो होगी उसे देखे एवम सही होने पर फाइनल सबमिट कर देवे DA अपडेट हो जायेगा ।
9 .जिस कार्मिक का आपने DA update किया है उसकी pay details को पुनः चेक कर जांच लेवे।
नोट:- 1..सी भी कारण से उक्त प्रोसेस फॉलो करने के बाद भी किसी का सही DA अपडेट नही हो रहा है तो स्क्रीन शॉट सहित ifms 3.0 हेल्पडेस्क को मेल कर अपनी समस्या बतावे।
2.IFMS 3.0 पर कुछ भी कार्य करने से पूर्व HO लॉगिन से workflow में Maker/Checker/Approver अवश्य Assign करें।
DA ORDER PDF
दिलीप कुमार
एडमिन पैनल
पे मैनेजर इन्फो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – https://t.me/sarkariresult2024net