Ifms 3.0 पर Ddo के मोबाइल नम्बर कैसे अपडेट करावे ?

Ifms 3.0 पर Ddo के मोबाइल नम्बर

प्रश्न:-नये Ddo की ifms 3.0 पर mapping हो गई एवं बिल भी ओटो Generate हो गए परन्तु बिल ट्रेजरी फॉरवर्ड करते समय OTP पुराने Ddo के मोबाइल नम्बर पर जा रहे है। Ifms 3.0 वेतन बिल फॉरवर्ड के लिए नए Ddo के मोबाइल नम्बर कैसे अपडेट करावे ?

उत्तर:- जिला ट्रेजरी पर TO लॉगिन पर Authorization में Update Ddo details का ऑप्शन उपलब्ध है अतः सम्बन्धित जिला ट्रेजरी से सम्पर्क करें एवं Ddo के मोबाइल नम्बर को अपडेट करवा देवे।

नोट:- यदि किसी TO लॉगिन पर यह टैब शो नही हो रहा है तो ifms 3.0 helpdesk जयपुर से सम्पर्क करें यह टैब लाइव कर दिया जायेगा।

दिलीप कुमार
एडमिन पैनल

🏵️पे मैनेजर इन्फो🏵️

This Post Has One Comment

Leave a Reply