IFMS 3.0 पर NEW EMPLOYEE ID WITHOUT JANAADHAR
प्रश्न:-राजस्थान के अलावा अन्य राज्य के निवासी नए कार्मिक का जन आधार नही है उनकी ifms 3.0 पर नई Employee id कैसे जनरेट करे?
उत्तर:-1▪️Employee id जनरेट करते समय इनके पहले कॉलम में राजस्थान के लिए by default yes लिखा है उसे No करे एवम नियुक्ति आदेश के अनुसार डेटा फीड करते जाए एवम Daft save & Next करते जाये।
2▪️वैसे अन्य राज्य के कार्मिको के नियुक्ति पत्र के आधार पर नया जन आधार कार्ड भी बनवाया जा सकता है इसके लिए राशन कार्ड की बाध्यता भी नही है RGHS कार्ड बनवाने के लिए भी जन आधार कार्ड अनिवार्य है।
3▪️अतः अन्य राज्य के निवासी नव कार्मिक का पहले जन आधार कार्ड बनवा लेवे उसके बाद ही ifms 3.0 से Employee id जनरेट करे यह उचित रहेगा।
दिलीप कुमार
एडमिन पैनल
🏵️पे मैनेजर इन्फो🏵️
IFMS PORTAL LINK:- https://ifms.rajasthan.gov.in/