IFMS 3.0 SALARY BILL ISSUE (1)
प्रश्न:-एक हेड में दो कर्मचारी है एक का वेतन बन गया और एक का वेतन नहीं बना क्या कारण हो सकता है?
उत्तर:-1.किसी ग्रुप में कार्मिक का वेतन नही बना है तो सबसे पहले ifms 3.0 में निम्न अनुसार बिल नही बनने का कारण पता कर सकते है।
2.Bill-Salary bill-Salary not process
3.Salary not process में Year/month/group सलेक्ट कर सर्च बटन पर क्लिक करे । इससे उस ग्रुप में जिनका वेतन नही बना है उन सभी कार्मिको की सूची प्रदर्शित होगी एवं वेतन नही बनने का कारण भी अंकित है । उस कारण को दूर करे।
4.कारण दुरस्त करने के बाद Regular Salary (Manual)टैब में जाये वहा वर्ष /माह/ग्रुप सलेक्ट कर सर्च करे फिर कार्मिक को चेक बॉक्स में क्लिक कर सलेक्ट करे जिसका वेतन बनाना है फिर initiate बटन को क्लिक करे बिल जनरेट हो जाएगा रेफरेन्स नम्बर नोट कर लेवे।
5.वह बिल फिर Auto Salary टैब में पदर्शित होगा उसे रेफरेन्स नम्बर पर क्लिक कर आगे का प्रोसेस पूरा कर ट्रेजरी फॉरवर्ड कर देवे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े https://t.me/Governmentemployeesnews